सोनीपत: कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज फिर एक किसान ने दम (Kundli border farmer death) तोड़ दिया. मृतक किसान बघेलराम (उम्र लगभग 55 साल) जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.
किसान नेता गुरनाम सिंह ने बताया कि हमारे जुझारू किसान कि हृदय गति रुकने से मौत हो गई. किसान शुरुआत से ही किसान आंदोलन में अपनी आहूति दे रहा था और ये हमारे आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है, लेकिन जब तक ये तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे. तब तक हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दीपक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन में किसान बघेल राम की हृदय गति रुकने के चलते मौत हो गई है.
पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. बता दें कि आज आंदोलन को मजबूत करने के लिए किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसके तहत देशभर के किसानों ने सोमवार को भारत बंद रखा.