सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर बुधवार सुबह किसान का शव (Farmer death at Singhu border) फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक किसान की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. जो रुड़की गांव, तहसील अमरोहा, जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब का रहने वाला था. किसानों के मुताबिक उसने आत्महत्या (farmer suicide singhu border) की है. हलांकि आत्महत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक किसान भारतीय किसान यूनियन (सिद्धपुर) गुट से था. इसके प्रधान जगजीत सिंह ढलेवाल हैं.
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला किसान गुरप्रीत सिंह सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में काफी लंबे समय से रह रहा था. खबर है कि सुबह गुरप्रीत ने एक मॉल के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, गुरप्रीत की मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. गुरप्रीत के साथी किसान गुरजिंद्र सिंह ने बताया कि गुरप्रीत ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, क्योंकि सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है जिसके चलते वो काफी परेशान था.
ये भी पढ़ें- हांसी में धरने का तीसरा दिन आज: किसानों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी मंगलवार की रात
मामले में हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन में गुरप्रीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App