सोनीपत: मयूर विहार सोनीपत में एसिड अटैक मामला (acid attack case in sonipat) तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोनीपत एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं कर रही है. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए.
कुछ सामाजिक संगठन भी पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हुए हैं और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल मयूर विहार सोनीपत में युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया था. जिसकी वजह से श्याम नाम का युवक बुरी तरह से झुलस गया. बता दें कि श्याम के माता-पिता का देहांत हो चुका है. उसकी बुआ ने ही श्याम का पालन पोषण किया है. करीब एक महीने पहले श्याम की मुलाकात अंजली नाम की युवती से हुई थी.
जिसके बाद अंजली अपनी मां के साथ श्याम के घर रिश्ते की बात करने के लिए आई थी, लेकिन श्याम की बुआ अनीता ने अपने भतीजे के साथ अंजली की शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अंजलि ने लगातार श्याम का पीछा किया और मयूर विहार में जब श्याम 26 अक्टूबर को अपने घर से दूध लेने के लिए किरयाने की दुकान पर जा रहा था. तब उसने तेजाब से श्याम पर हमला कर दिया. जिसके बाद श्याम ने इसकी जानकारी अपनी बुआ को दी.
तेजाब की वजह से श्याम बुरी तरह से झुलस गया. जिसको इलाज के निजी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. अब श्याम का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. श्याम की बुआ अनीता ने बताया कि सोनीपत के बिधल गांव की रहने वाली अंजली श्याम के साथ शादी करना चाहती थी. जब उसने इस शादी के लिए मना कर दिया तो अंजली ने इस वारदात को अंजाम दिया. श्याम की बुआ अनीता के मुताबिक अंजली की पहले भी शादी हो चुकी है. उसका चाल-चलन ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में एसिड अटैक: शादी से मना किया तो प्रेमिका ने युवक पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
जब ये जानकारी उनके पास पहुंची तो उन्होंने इस रिश्ते से मना किया था. श्याम की बुआ अनीता ने कहा कि पुलिस जानबूझकर अंजली को गिरफ्तार नहीं कर रही है और इसमें पुलिस की मिलीभगत है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जाए. इस मामले में एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि सोनीपत के मयूर विहार निवासी श्याम पर तेजाब डाला गया है. आरोप अंजली नाम की महिला पर लगे हैं. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि अंजली और श्याम एक दूसरे से बातचीत करते थे, लेकिन शादी के इनकार के बाद अंजली ने इस वारदात को अंजाम दिया. मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.