सोनीपत: बरोदा उपचुनाव के तारीखों की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. दलबदल और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज होती जा रही है. हर राजनीतिक पार्टी का नेता बरोदा विधानसभा का दौरा कर रहा है.
हाल ही में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बरोदा विधानसभा दौरे पर तंज कसा. जगबीर मलिक ने कि बीजेपी-जेजेपी पार्टी के नेता बरसाती मेंढक की तरह सक्रीय हो गए हैं. इससे पहले वो यहां ढूंढ़ने से भी नहीं मिलते थे.
गुरुवार को पूर्व कृषि मंत्री और बीजेपी नेता ओपी धनखड़ गोहाना में कार्यर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद ओपी धनखड़ ने कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक के मेंढक वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें- गोहाना: कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी नेताओं को बरसाती मेंढक कहा
ओपी धनखड़ ने कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए. कांग्रेस के नेता भी यहां प्रचार और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचेंगे. ओपी धनखड़ ने जगबीर मलिक से पूछा कि वो कांग्रेस के नेताओं को क्या संज्ञा देंगे. लोकतंत्र के पर्व में हर पार्टी प्रचार प्रसार करती है. ये एक स्वभाविक प्रक्रिया है.