सोनीपत: जिले की राई विधानसभा सीट पर मात्र 3 वोट से हारे इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह दहिया की याचिका पर चुनाव के साढ़े 4 साल बाद हाईकोर्ट ने 7 बूथों की ईवीएम 13 मई तक जमा कराने के आदेश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 19,22,24,24,83,112,131 की ईवीएम कोर्ट ले जानी होंगी. साथ ही एक एक्सपर्ट को भी पेश करना है, ताकि 15 मई 2019 को कोर्ट रूम में ईवीएम खोली जा सकें.
इसके बाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. अक्टूबर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में राई सीट पर कांग्रेस के जयतीर्थ दहिया को 36,403 व इनेलो के इंद्रजीत दहिया को 36,400 वोट मिले. मात्र 3 वोट से हारने वाले इंद्रजीत ने इसे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी.
इस पर हाईकोर्ट ने ईवीएम सील करने के निर्देश दिए थे. अब 11 अप्रैल को कोर्ट ने ईवीएम जमा कराने के आदेश दिए हैं. इंद्रजीत के वकील भूपसिंह श्योकंद ने बताया कि आदेश की कॉपी डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जा चुकी है. सोनीपत ट्रेजरी में ईवीएम व अन्य दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर डबल वोट करने के आरोप
इंद्रजीत ने जयतीर्थ के परिवार के सदस्यों व कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दो जगह वोट बनवाने व मतदान करने के आरोप लगाए थे. जयतीर्थ का गांव बढ़खालसा है. बढ़खालसा के बूथ नंबर 83 व कुंडली के बूथ नंबर-131 के पोलिंग ऑफिसर्स ने हाईकोर्ट में रिकॉर्ड पेश किया था. इसमें दीपचंद व किताब कौर की कुंडली व बढ़खालसा दोनों जगह वोट मिली. दोनों जगह वोट भी डाली हुई थी. अब दीपचंद की मौत हो चुकी है. मुरथल के रामकिशन, सतेंद्र, दिनेश व नफे सिंह पर भी डबल वोट बनवाने व मतदान करने का आरोप हैं.