सोनीपत: पूरे देश में कारगिल शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया जा रहा है. शहीदों की वीर गाथाएं देश के इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. सोनीपत के गांव मल्हाना से भी सैनिक शहीद लक्ष्मण सिंह बालियान कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे. हवलदार लक्ष्मण सिंह बालियान के शौर्य पर पूरे गांव को गर्व है तो वहीं उनके बेटे को भी अपने पिता के इस बलिदान पर फख्र है.
'दुश्मनों को घुटने टेकने पर किया मजबूर'
कारगिल युद्ध के दौरान देश के जवानों ने देश के लिए शहादत देते हुए दुश्मन देश को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था. सोनीपत जिले के 6 जवानों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा की थी. इनमें से एक वीर जवान गांव मल्हाना के रहने वाले हवलदार लक्ष्मण सिंह बालियान भी थे.
कारगिल युद्ध का आया था बुलावा
शहीद लक्ष्मण सिंह बालियान के बेटे पवन ने बताया कि उनके पिता सेना से घर पर छुट्टी आए हुए थे और घर पर मकान का निर्माण करवा रहे थे. उसी दौरान युद्ध होने पर बुलावा आया तो पिता घर से तुरंत रवाना हो गए और युद्ध के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए. उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के सहयोग से आज पूरा परिवार सम्पन्न है.