सोनीपत: सीआइए को राजलूगढ़ी चौकी एरिया से एक व्यक्ति की गाड़ी सहित अपहरण करने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करने के लिए एएसआई रमेश के नेतृत्व में टीम पहुंची. सीआईए की टीम को पता चला कि रिषभ नाम के युवक का उसकी ही गाड़ी में अपहरण कर राजलूगढ़ी- पांची पुरखास की तरफ गए है.
बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
टीम जब पुरखास के पास मौजूद थी तो पांची की ओर से तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रोकने का इशारा किया. पुलिस का इशारा देखकर चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और सीधी टक्कर पुलिस गाड़ी में मार दी. गाड़ी सवार युवकों ने पुलिस की टीम पर गोली चला दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
बचाव में टीम ने भी गोली चला दी, गोली एक युवक के पैर में लगी. जिसे मौके पर ही काबू कर लिया गया. जबकि 4 अन्य युवक भाग निकले. पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान सोनीपत शहर के आदर्श नगर निवासी राहुल के रूप में दी. वहीं, भागने वाले युवकों की पहचान पांची निवासी मोहित, सेक्टर-15 निवासी राणा और उनके दो साथियों के रूप हुई है.
ये भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र में परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म
आरोपी के पास से पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जबकि भागे गए बदमाशों की तलाश जारी है.