सोनीपत: तकनीकी खराबी की वजह से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे) पर इमरजेंसी लैंडिंग की. ये हेलीकॉप्टर गाजियाबाद से कुंडली जाने वाली लेन में यमुना ब्रिज के पास सड़क पर उतरा. शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
हेलीकॉप्टर के पायलट ने तकनीकी खराबी की सूचना अधिकारियों को दी. जिसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से अधिकारी और मैकेनिक मौके पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर को ठीक किया. करीब सवा घंटे तक हेलीकॉप्टर केजीपी पर खड़ा रहा. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. स्थानीय पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया. इस हेलीकॉप्टर में चार सदस्यों का दल मौजूद था और चारों सदस्य सुरक्षित हैं.
ठीक होने के बाद 11 बजे उड़ान भरी
हेलीकॉप्टर में आई खराबी को करीब 1 घंटे में ठीक कर इस हेलीकॉप्टर का यहीं पर ट्रायल लेने के बाद 11 बजे दोबारा से उड़ान भरी गई. इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की भीड़ मौके पर लग गई, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उन्हें नजदीक नहीं आने दिया और हेलीकॉप्टर सकुशल वापस लौट गया. ये तो वायु सेना के हेलीकॉप्टर पायलट की समझदारी का ही परिचय था कि उन्होंने खराबी को तुरंत समझते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कुंडली पलवल मानेसर एक्सप्रेस वे पर करवाने में कामयाबी हासिल की और बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें- किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अनाज मंडी में पड़ी फसल बर्बाद