ETV Bharat / state

सोनीपत में बिजली के पोल पर काम कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत - सोनीपत की खबरें

सोनीपत में शनिवार को एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. कर्मचारी बिजली पोल पर लाइन ठीक करने का काम कर रहा था कि तभी उसमें बिजली आ गई.

sonipat lineman death
sonipat lineman death
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:41 PM IST

सोनीपत: कुंडली स्थित पावर हाउस में पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान अचानक से बिजली लाइन शुरू कर दी गई और बिजली पोल पर लाइन ठीक करने का काम कर रहे अतुल नाम के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत (sonipat lineman death) हो गई. जिसके शव को बिजली कर्मचारी आनन-फानन में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

हालांकि परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए तो बिजली विभाग के एसडीओ सतीश कुमार ने भी माना किसी न किसी स्तर पर लापरवाही हुई है जिसकी जांच की जाएगी. दरअसल, शनिवार को सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में उस समय तनातनी का माहौल बन गया जब कुंडली पावर हाउस में डीसी रेट पर कार्यरत लाइनमैन अतुल कुमार के शव को लेकर विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उसके शव को रखकर वापस चले गए.

जैसे ही अतुल के परिजनों को मौत की सूचना मिली तो वे सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां से विभाग के अधिकारियों को नदारद पाया. जिसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. परिजनों को शांत कराने सोनीपत पुलिस और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि सोनीपत के गांव भूरी का रहने वाला 34 वर्षीय युवक अतुल डीसी रेट पर लाइनमैन के पद पर पावर हाउस में कार्यरत था. आज दोपहर को वह बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसी ने बिजली शुरू कर दी और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की फैक्ट्री में जहरीली गैस से 35 महिला कर्मचारी बेहोश, दो की हालत नाजुक

परिजनों ने अतुल की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां पर कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी बिजली विभाग कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. अतुल कुमार के परिजनों को शांत कराने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे एसडीओ सतीश कुमार ने भी माना कि किसी ना किसी स्तर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही रही है कि ब्रेकडाउन के चलते बिजली शुरू कर दी गई. जिसके चलते अतुल कुमार की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गहनता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: कुंडली स्थित पावर हाउस में पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान अचानक से बिजली लाइन शुरू कर दी गई और बिजली पोल पर लाइन ठीक करने का काम कर रहे अतुल नाम के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत (sonipat lineman death) हो गई. जिसके शव को बिजली कर्मचारी आनन-फानन में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

हालांकि परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए तो बिजली विभाग के एसडीओ सतीश कुमार ने भी माना किसी न किसी स्तर पर लापरवाही हुई है जिसकी जांच की जाएगी. दरअसल, शनिवार को सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में उस समय तनातनी का माहौल बन गया जब कुंडली पावर हाउस में डीसी रेट पर कार्यरत लाइनमैन अतुल कुमार के शव को लेकर विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उसके शव को रखकर वापस चले गए.

जैसे ही अतुल के परिजनों को मौत की सूचना मिली तो वे सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां से विभाग के अधिकारियों को नदारद पाया. जिसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. परिजनों को शांत कराने सोनीपत पुलिस और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि सोनीपत के गांव भूरी का रहने वाला 34 वर्षीय युवक अतुल डीसी रेट पर लाइनमैन के पद पर पावर हाउस में कार्यरत था. आज दोपहर को वह बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसी ने बिजली शुरू कर दी और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की फैक्ट्री में जहरीली गैस से 35 महिला कर्मचारी बेहोश, दो की हालत नाजुक

परिजनों ने अतुल की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां पर कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी बिजली विभाग कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. अतुल कुमार के परिजनों को शांत कराने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे एसडीओ सतीश कुमार ने भी माना कि किसी ना किसी स्तर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही रही है कि ब्रेकडाउन के चलते बिजली शुरू कर दी गई. जिसके चलते अतुल कुमार की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गहनता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.