ETV Bharat / state

हरियाणा में भूकंप: सुबह 4 बजे के करीब महसूस किए गए झटके, सोनीपत रहा केंद्र, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake In Haryana: रविवार सुबह हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सोनीपत जिला रहा. इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई.

Earthquake In Haryana
हरियाणा में भूकंप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2023, 9:44 AM IST

सोनीपत: रविवार सुबह 4 बजे के करीब हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटा हरियाणा का सोनीपत जिला रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई. फिलहाल इस भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके लगते ही उनकी आंख खुल गई और वो जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर आ गए.

भूकंप के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे. कुछ लोगों की नींद इतनी गहरी थी कि उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं चला. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं नवंबर महीने भूकंप का ये दूसरा झटका है. इससे पहले 3 नवंबर को भी भूकंप आया था तब उसकी तीव्रता 6.4 मापी गई थी. बार-बार भूकंप आने से लोग भयभीत हो रहे हैं.

दिसंबर 2020 में भी भूकंप आया था और इसका मुख्य केंद्र सोनीपत का गांव ककरोई था. तब इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई थी. पिछले कुछ महीनों में भूकंप के झटके लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं. जिससे लोगों को अंदर डर का माहौल देखा गया. हालांकि रविवार को आए भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की आशंका नहीं है. लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्हें भूकंप का अहसास हुआ तो वो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

सोनीपत: रविवार सुबह 4 बजे के करीब हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटा हरियाणा का सोनीपत जिला रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई. फिलहाल इस भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके लगते ही उनकी आंख खुल गई और वो जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर आ गए.

भूकंप के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे. कुछ लोगों की नींद इतनी गहरी थी कि उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं चला. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं नवंबर महीने भूकंप का ये दूसरा झटका है. इससे पहले 3 नवंबर को भी भूकंप आया था तब उसकी तीव्रता 6.4 मापी गई थी. बार-बार भूकंप आने से लोग भयभीत हो रहे हैं.

दिसंबर 2020 में भी भूकंप आया था और इसका मुख्य केंद्र सोनीपत का गांव ककरोई था. तब इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई थी. पिछले कुछ महीनों में भूकंप के झटके लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं. जिससे लोगों को अंदर डर का माहौल देखा गया. हालांकि रविवार को आए भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की आशंका नहीं है. लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्हें भूकंप का अहसास हुआ तो वो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Earthquake In Haryana
हरियाणा में भूकंप.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव 26 नवंबर से, चंडीगढ़ सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा: आधे महीने से सुरंग में कैद 41 मजदूर, बाहर आने का बढ़ा इंतजार

ये भी पढ़ें- सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर विकल्प है ये बर्तन बैंक, पर्यावरण बचाने के लिए पानीपत में अनूठी पहल की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.