ETV Bharat / state

द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया का उनके पैतृक गांव रोहणा में जोरदार स्वागत - सोनीपत द्रोणाचार्य अवॉर्डी स्वागत

द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया का ग्राम पंचायत रोहणा ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि उनको तैयार किए गए खिलाड़ियों की वजह से उनको ये सम्मान मिला है.

dronacharya award om prakash dahiya welcomed by panchayat of his native village rohana
द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:29 PM IST

सोनीपत: देश के लिए 30 अंतरराष्ट्रीय और 80 राष्ट्रीय पहलवान को कुश्ती के दांवपेंच सिखाने वाले कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया का ग्राम पंचायत रोहणा ने जोरदार स्वागत किया. उनको खरखौदा के एक स्कूल से फूलों से सजे रथ में बैठाकर गांव रोहणा लाया गया. गांव रोहणा के मुख्य मार्गों से एक लंबे काफिले के रूप में गांव में घुमाते हुए सभी बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवानों ने उनके ऊपर फूल बरसाए.

ओमप्रकाश दहिया का काफिला गांव की चौपाल में पहुंचा. जहां ग्राम पंचायत की ओर से उन पर पौधारोपण करवाया गया. वहीं पूरे गांव की ओर से उनको चांदी का रथ देकर सम्मानित किया गया. पहलवान जयकरण और कृष्ण ने चांदी का ताज पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान तमाम ग्रामवासियों ने नकद राशि देकर भी सम्मानित किया.

dronacharya award om prakash dahiya welcomed by panchayat of his native village rohana
द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया की फूलों से सजी रथ यात्रा

जाने कौंन हैं ओमप्रकाश दहिया?

  • ओमप्रकाश दहिया ने 12 साल तक पहलवानी की.
  • दहिया पिछले 35 साल से पहलवानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
  • उनके तैयार किए गए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 62 पदक ला चुके हैं.
  • राष्ट्रीय स्तर पर उनके खिलाड़ी 310 पदक जीत चुके हैं.
  • खेल स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 22 खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 193 और राष्ट्रीय स्तर पर 1376 पदक उनकी देखरेख में जीते हैं.
  • उनकी इस सफलता पर राष्ट्रपति की ओर से उनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने पूरे गांव रोहणा वासियों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रशिक्षित पहलवानों की कड़ी तपस्या के बल पर उनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है. मैं और अधिक उत्साह से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करुंगा. मेरे सभी छात्र मेहनत कर मेरे से भी बड़ा सम्मान जीतकर गांव रोहणा और देश का नाम रोशन करेंगे.

सोनीपत: देश के लिए 30 अंतरराष्ट्रीय और 80 राष्ट्रीय पहलवान को कुश्ती के दांवपेंच सिखाने वाले कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया का ग्राम पंचायत रोहणा ने जोरदार स्वागत किया. उनको खरखौदा के एक स्कूल से फूलों से सजे रथ में बैठाकर गांव रोहणा लाया गया. गांव रोहणा के मुख्य मार्गों से एक लंबे काफिले के रूप में गांव में घुमाते हुए सभी बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवानों ने उनके ऊपर फूल बरसाए.

ओमप्रकाश दहिया का काफिला गांव की चौपाल में पहुंचा. जहां ग्राम पंचायत की ओर से उन पर पौधारोपण करवाया गया. वहीं पूरे गांव की ओर से उनको चांदी का रथ देकर सम्मानित किया गया. पहलवान जयकरण और कृष्ण ने चांदी का ताज पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान तमाम ग्रामवासियों ने नकद राशि देकर भी सम्मानित किया.

dronacharya award om prakash dahiya welcomed by panchayat of his native village rohana
द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया की फूलों से सजी रथ यात्रा

जाने कौंन हैं ओमप्रकाश दहिया?

  • ओमप्रकाश दहिया ने 12 साल तक पहलवानी की.
  • दहिया पिछले 35 साल से पहलवानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
  • उनके तैयार किए गए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 62 पदक ला चुके हैं.
  • राष्ट्रीय स्तर पर उनके खिलाड़ी 310 पदक जीत चुके हैं.
  • खेल स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 22 खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 193 और राष्ट्रीय स्तर पर 1376 पदक उनकी देखरेख में जीते हैं.
  • उनकी इस सफलता पर राष्ट्रपति की ओर से उनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने पूरे गांव रोहणा वासियों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रशिक्षित पहलवानों की कड़ी तपस्या के बल पर उनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है. मैं और अधिक उत्साह से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करुंगा. मेरे सभी छात्र मेहनत कर मेरे से भी बड़ा सम्मान जीतकर गांव रोहणा और देश का नाम रोशन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.