ETV Bharat / state

खुशखबरी: गोहाना से आगरा जाने के लिए अब मिलेगी सीधी बस सेवा - gohana bus depot kilometer scheme

गोहाना वासियों के लिए एक खुशी की खबर है. अब उन्हें आगरा जाने के लिए रोडवेज बस सीधा गोहाना से मिल जाएगी. किलोमीटर स्कीम के तहत दो बसों को गोहाना-आगरा रूट पर चलाया गया है.

direct bus service will be available from Gohana to Agra
direct bus service will be available from Gohana to Agra
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 10:04 AM IST

सोनीपत: गोहाना बस डिपो से अब सीधा आगरा के लिए दोबारा से बस सेवा शुरू कर दी गई है. सुबह 5:00 बजे और 5:40 पर बस आगरा के लिए निकलेगी. किलो मीटर के स्कीम के तहत ये बस सेवा शुरू की गई है. साथ ही बस डिपो का राजस्व बढ़ाने के लिए इस सेवा से फायदा मिलेगा.

गोहाना बस अड्डा इंचार्ज अशोक खोखर ने बताया कि 3 से 4 साल पहले आगरा बस सेवा समाप्त कर दी गई थी. बसों की संख्या कम होने के कारण आगरा की बस सेवा बंद की गई थी. अब दोबारा से बस सेवा को चालू किया है. आगरा जाने के लिए यात्रियों को सुबह 5:00 बजे और 5:40 पर बस मिलेंगी.

गोहाना से आगरा जाने के लिए अब मिलेगी सीधी बस सेवा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'

उन्होंने बताया कि ये बस सेवा किलोमीटर की स्कीम के तहत शुरू की गई है. गोहाना से आगरा बस चलने के कारण गोहाना बस डिपो का राजस्व भी बढ़ेगा और हरियाणा सरकार को भी इसका फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को सीधे आगरा के लिए बस सर्विस मिली है. उनको भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गोहाना से सीधे जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने के बाद गोहाना सब डिपो इंचार्ज ने बताया कि किलोमीटर स्कीम पर तहत जो बसें आई थी उनको लंबे रूट पर चलाया गया है. उन्होंने बताया कि ये बसें पहले जयपुर चलाई गई और अब सीधा आगरा के लिए चलाई गई हैं. अब यात्री सीधा जयपुर और आगरा जा सकते हैं.

सोनीपत: गोहाना बस डिपो से अब सीधा आगरा के लिए दोबारा से बस सेवा शुरू कर दी गई है. सुबह 5:00 बजे और 5:40 पर बस आगरा के लिए निकलेगी. किलो मीटर के स्कीम के तहत ये बस सेवा शुरू की गई है. साथ ही बस डिपो का राजस्व बढ़ाने के लिए इस सेवा से फायदा मिलेगा.

गोहाना बस अड्डा इंचार्ज अशोक खोखर ने बताया कि 3 से 4 साल पहले आगरा बस सेवा समाप्त कर दी गई थी. बसों की संख्या कम होने के कारण आगरा की बस सेवा बंद की गई थी. अब दोबारा से बस सेवा को चालू किया है. आगरा जाने के लिए यात्रियों को सुबह 5:00 बजे और 5:40 पर बस मिलेंगी.

गोहाना से आगरा जाने के लिए अब मिलेगी सीधी बस सेवा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'

उन्होंने बताया कि ये बस सेवा किलोमीटर की स्कीम के तहत शुरू की गई है. गोहाना से आगरा बस चलने के कारण गोहाना बस डिपो का राजस्व भी बढ़ेगा और हरियाणा सरकार को भी इसका फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को सीधे आगरा के लिए बस सर्विस मिली है. उनको भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गोहाना से सीधे जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने के बाद गोहाना सब डिपो इंचार्ज ने बताया कि किलोमीटर स्कीम पर तहत जो बसें आई थी उनको लंबे रूट पर चलाया गया है. उन्होंने बताया कि ये बसें पहले जयपुर चलाई गई और अब सीधा आगरा के लिए चलाई गई हैं. अब यात्री सीधा जयपुर और आगरा जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.