ETV Bharat / state

चाचा अभय चौटाला पर गर्जे दिग्विजय, कहा- भगवान उनको सद्बुद्धि दे - दिग्विजय

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं.

दिग्विजय चौटाला, जेजेपी नेता
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 8:37 PM IST

सोनीपत: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं. शनिवार को सोनीपत में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले और लोकसभा चुनावों में जेजेपी को वोट देने का आह्वान किया.

चाचा अभय चौटाला पर दिग्विजय ने साधा निशाना
दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी चुनावी निशान पर जो वो बयान दे रहे है वो बस उनकी फस्ट्रेशन है क्योंकि उनकी पार्टी के लोग उनको छोड़कर भाग रहे हैं, वो हमारी चिंता ना करें, भगवान उनको सद्बुद्धि दे.

सोनीपत: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं. शनिवार को सोनीपत में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले और लोकसभा चुनावों में जेजेपी को वोट देने का आह्वान किया.

चाचा अभय चौटाला पर दिग्विजय ने साधा निशाना
दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी चुनावी निशान पर जो वो बयान दे रहे है वो बस उनकी फस्ट्रेशन है क्योंकि उनकी पार्टी के लोग उनको छोड़कर भाग रहे हैं, वो हमारी चिंता ना करें, भगवान उनको सद्बुद्धि दे.

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 30 Mar, 2019, 17:01
Subject: Lajpat: Nana
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: lajpat studio <lajpatstudio@gmail.com>
Date: Sat 30 Mar, 2019, 16:52
Subject: Re: Nana
To: <bjishtu@gmail.com>



On Sat, Mar 30, 2019, 4:45 PM Nitin Antil news 18 haryana <news.nitin21@gmail.com wrote:





सोनीपत न्यूज़       
रिपोर्टर- लाजपत  


जजपा पर दिए जा रहे बयानों पर अभय सिंह को परमात्मा सद्बुद्धि दे- दिग्विजय चौटाला
भाई को मीडिया माध्यम से दी राय कहा लोकसभा चुनाव ना लड़कर विधानसभा चुनाव लड़े दुष्यंत

प्रधानमंत्री चौकीदार नही ठेकेदार है 

एंकर- सोनीपत में आज इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर आए, और उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों से जन सम्पर्क किया, इस दौरान गांव कुमासपुर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने चाचा को नसीहत दी कि वो जो जजपा के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे है वो उनकी फ्रुस्ट्रेशन है, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता उन्हें छोड़कर भाग रहे है, वही  दुष्यंत चौटाला को दिग्विजय ने राय दी कि लोकसभा चुनाव ना लड़ कर विधानसभा चुनाव लड़े।

वीओ- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों नेता जनता के बीच जा जाकर अपनी बात रख रहे है, आज सोनीपत में जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले और लोकसभा चुनावों में जजपा को वोट देने का आह्वान किया, सोनीपत के गांव कुमासपुर में दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने चाचा अभय सिंह चौटाला द्वारा जजपा पर की जा रही बयानबाजी पर नसीहत दे डाली, दिग्विजय ने कहा कि जजपा चुनावी निशान पर जो वो बयान दे रहे है वो बस उनकी फ्रुस्ट्रेशन है क्योंकि उनकी पार्टी के लोग उनको छोड़कर भाग रहे है, वो हमारी चिंता ना करें, भगवान उनको सद्बुद्धि दे।
दिग्विजय ने दुष्यंत को लोकसभा चुनाव ना लड़ कर विधानसभा चुनाव लड़ने की राय मीडिया के माध्यम से दी, उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल पर भी निशाना साधा और कहा कि वो डीलर थे , सारी जमीन बेच डाली, चौकीदार अभियान पर कहा कि धारा 370 हटवाने की बजाय , सभी घोटाले बाज़ों को भगा दिया।

बाइट- दिग्विजय चौटाला

वीओ-    बीजेपी के मैं भी चौकीदार अभियान पर सरकार को दिग्विजय चौटाला ने घेरा
कहा सभी घोटाले बाज़ यहाँ से भगा दिए और अब मैं भी चौकीदार का नारा 
प्रधानमंत्री चौकीदार नही ठेकेदार है चौकीदार ने किसानों को लुटा लिया 
चौकीदार जनता को बेवकूप बना रहे है 
बाइट- दिग्विजय चौटाला




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.