सोनीपत: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने प्रदेश में कृषि कानूनों के विरोध को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने काह कि चर्चा के लिए उनको न्योता दिया था, लेकिन वे सदन छोड़ कर भाग गए. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा गुरुवार को गोहाना पहुंचे थे.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि इस बार विधानसभा के सेशन में कृषि कानूनों पर डिबेट करने का विपक्ष के पास समय था. हमारी सरकार कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव लेकर आई थी और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कृषि कानूनों पर चर्चा करने के लिए बात कही थी. कृषि कानूनों में कहां कमी है हमको बताएं, दूसरे दिन जब हम प्रस्ताव विधानसभा में लेकर आए तो नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भागने का काम किया.
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हमारी तरफ से कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहा गया था कि कृषि कानूनों पर चर्चा करने के लिए देर रात तक सेशन चल सकता है और सभी कांग्रेस के विधायकों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था. पहली बार ऐसा हुआ है कि विधानसभा सत्र में विपक्ष चर्चा को छोड़कर भागा है. भागना सरकार को चाहिए था, लेकिन उल्टा हुआ.
ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन