सोनीपत: जैसे-जैसे बरोदा विधानसभा सीट की उप चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे गठबंधन सरकार के दिग्गज नेता बरोदा में योगेश्वर दत्त के चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार की कमान खुद गठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने कंधों पर ली और योगेश्वर दत्त के लिए कई गांवों का दौरा किया और दुष्यंत चौटाला ने ईटीवी से भी खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत गठबंधन की बरोदा के अंदर होगी और विकास के नए उजाले का सूर्य उदय बरोदा के अंदर होगा. जिन लोगों ने बरोदा को 10 साल से ठगा है. वोट की चोट से उन को करारा जवाब बरोदा की जनता उनको देगी. दीपेंद्र हुड्डा के अनिल विज के इस्तीफे की मांग पर बोलते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा तो वह व्यक्ति है जो किसान का बेटा कहकर 2 फुट का आलू उगा लेता है.
'निकिता हत्याकांड में बोले डिप्टी सीएम'
निकिता तोमर हत्याकांड पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उस हत्याकांड पर गठबंधन सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं. 10 दिन के अंदर हमारी तरफ से चालान भी पेश हो जाएगा, एक SIT हमने इस पूरे मामले में बना रखी है. दोनों अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं हथियार बरामद हो चुका है इस तरह की घटनाएं आगे ना हो, इसलिए हमें कानूनी सख्ताई और भी करनी पड़ेगी.
मैं सिर्फ एक साल का ब्यौरा दे सकता हूं- डिप्टी सीएम
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो बस 1 साल की बता सकता हूं कि हम यहां पर कितने विकास कार्य करवाए हैं, हमने यहां पर 1 साल के अंदर 42 करोड रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया है, 65 करोड़ रुपये का पंचायती राज में काम किया.
ये पढ़ें- हिसार: बबीता फोगाट पर लगे दलित विरोधी बयान देने के आरोप, मामला दर्ज