सोनीपत: रामनगर में उस समय सनसनी फैल गई जब दिल्ली पुलिस में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (delhi police ASI commits suicide in sonipat) कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक सतीश का अपने ससुराल पक्ष के साथ पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. जब सतीश ने पैसे मांगे तो ससुराल पक्ष से उसकी साले की पत्नी ने उस पर रेप का आरोप लगा दिया. रेप के आरोप लगाने के बाद सतीश ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
सतीश ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें ससुराल पक्ष के 5 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के रामनगर निवासी सतीश दिल्ली पुलिस में बतौर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी की मृत्यु कोरोना काल में हो चुकी है. जानकारी मिली है कि उसने अपने ससुराल पक्ष को 15 लाख रुपए मकान बनाने के लिए दिए थे लेकिन उसने जब अपने पैसे वापस मांगे तो ससुराल पक्ष के साथ झगड़ा हो गया.
झगड़े के बाद सतीश के साले की पत्नी ने रेप के आरोप लगा दिये. साले की पत्नी ने दिल्ली के बवाना थाने में सतीश के खिलाफ रेप का मामला कराया. जिसके बाद सतीश इस सदमे को सहन नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली. सतीश ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में सतीश ने दो साले उनकी पत्नियों और अपने ससुर को मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि उनके पिता ने 4 से 5 साल पहले मामा को घर बनवाने के लिए पैसे दिए थे. जब पैसे मांगे तो उन्होंने मेरे पिता के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. मेरे पिता पर रेप का झूठा मामला दर्ज करवा दिया. जिसके बाद मेरे पिता ने इस घटना से खुद को शर्मसार महसूस करते हुए आत्महत्या कर ली. शिकायत के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामल दर्ज कर लिया है.
सोनीपत शहर थाना एसआई के पद पर तैनात आशु राव ने मामले में जानकारी दी. आशु राव ने बताया कि रामनगर निवासी सतीश दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं. उन्होंने सोमवार को आत्महत्या कर ली है. उनके बेटे ने हमें शिकायत दी है कि दिल्ली पुलिस में तैनात सतीश ने अपने ससुराल पक्ष को पैसे दिए थे और जब उसने पैसे मांगे तो उन्होंने झगड़ा कर दिया और उनको झूठे केस में फंसा दिया. मामला बवाना थाना में 376 का दर्ज है. उसके बाद सतीश ने आत्महत्या कर ली. अपनी आत्महत्या के लिए 5 लोगों को जिम्मेदर ठहराया है. शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें उसके दो साले, उनकी पत्नियां ससुर पर 306 का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.