ETV Bharat / state

'सरकार को धान का एक-एक दाना खरीदने पर मजबूर कर देंगे, जरूरत पड़ने पर करेंगे आंदोलन'

रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नई नवेली सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्र के पहले दिन से ही किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा और लड़ाई लड़ी जाएगी. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण औने-पौने भाव में अपनी फसल बेचने को मजबूर किसानों को तुरंत बोनस दिया जाए.

दीपेंद्र हुड्डा ने नई नवेली सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:44 PM IST

चरखी दादरी: पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गोहाना की अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. धान की खरीद ना होने से निराश किसानों को दीपेंद्र हुड्डा ने आश्वासन दिया कि सरकार को हम धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे.

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर सीजन की तरह इस सीजन में भी खरीद नहीं हो रही है. जिसके कारण बेबस किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हैं. यही हाल बाजरा और कपास का है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वजह है कि पिछली बार 2014 में भी बीजेपी सरकार के शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया था और इस बार भी शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया?

दीपेंद्र हुड्डा ने नई नवेली सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी

'किसानों के साथ करेंगे आंदोलन'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश की मंडियों में हा-हाकार मच गया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि धान की खरीद सही ढंग से हो, किसानों को पूरा भाव मिले, नहीं तो किसानों के साथ जो आंदोलन करना पड़ेगा वो करेंगे और विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 4 नवंबर से शुरू हो रहा है.

विधानसभा में लड़ेंगे लड़ाई- दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्र के पहले दिन से ही किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा और लड़ाई लड़ी जाएगी. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण औने-पौने भाव में अपनी फसल बेचने को मजबूर किसानों को तुरंत बोनस दिया जाए.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना
सरकार पर सवाल उठाते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश का किसान खट्टर सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि मंडियों में धान की ढेरियों पर मायूस बैठे किसानों ने कहा कि हुड्डा के राज में जीरी गई जहाज में, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के राज में जीरी गई ब्याज में.

ये भी पढ़ें- मंडी में नहीं बिक रही धान की पीआर किस्म, किसानों ने तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

नहीं हो रही धान की खरीद
दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से एक-एक दाना खरीदने का वादा किया और कहा कि पिछले 5 साल तक किसानों को धोखा देने वाली खट्टर सरकार ने अब खट्टर-2 सरकार बनाते ही अपना खेल शुरू कर दिया. बीजेपी-जेजेपी सरकार की शह पर राईस मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए ही मंडियों में किसानों से धान की खरीद नहीं हो रही है, जिससे मंडियों में जीरी कौड़ियों के भाव हो गई.

क्या कहा दीपेंद्र हुड्डा ने?
दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि एक्सपोर्ट वेरायटी की किस्म 1509 का जो भाव हुड्डा सरकार के समय 4500 रुपये तक मिलता था वो आज 2100-2200 रुपये में भी कोई नहीं पूछ रहा. इसी तरह 1121 पूसा का भाव हुड्डा सरकार के समय 5000-6000 रुपये तक मिलता था वो आज 2400-2500 के आस-पास है. किसानों की लागत दोगुनी हो गई है लेकिन भाव आधा हो गया है.

'सरकार को एक-एक दाना खरीदना होगा'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान और आढ़ती को इस सरकार में आगे का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हम खट्टर-2 सरकार को किसी कीमत पर किसानों को ठगने नहीं देंगे. खट्टर-2 सरकार को किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदना ही होगा.

ये भी पढ़ें- कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के 65 प्रतिशत लोगों ने खट्टर सरकार को हटाने के लिए मतदान किया था, लेकिन बीजेपी ने उन लोगों को साथ मिलाकर जोड़-तोड़ से दोबारा सत्ता हासिल की है, जो बीजेपी को कोसकर और भाजपा के खिलाफ वोट मांगकर आए थे. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष भी मजबूत है और प्रदेश की जनभावना भी मौजूदा सरकार के खिलाफ है.

चरखी दादरी: पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गोहाना की अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. धान की खरीद ना होने से निराश किसानों को दीपेंद्र हुड्डा ने आश्वासन दिया कि सरकार को हम धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे.

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर सीजन की तरह इस सीजन में भी खरीद नहीं हो रही है. जिसके कारण बेबस किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हैं. यही हाल बाजरा और कपास का है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वजह है कि पिछली बार 2014 में भी बीजेपी सरकार के शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया था और इस बार भी शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया?

दीपेंद्र हुड्डा ने नई नवेली सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी

'किसानों के साथ करेंगे आंदोलन'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश की मंडियों में हा-हाकार मच गया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि धान की खरीद सही ढंग से हो, किसानों को पूरा भाव मिले, नहीं तो किसानों के साथ जो आंदोलन करना पड़ेगा वो करेंगे और विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 4 नवंबर से शुरू हो रहा है.

विधानसभा में लड़ेंगे लड़ाई- दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्र के पहले दिन से ही किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा और लड़ाई लड़ी जाएगी. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण औने-पौने भाव में अपनी फसल बेचने को मजबूर किसानों को तुरंत बोनस दिया जाए.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना
सरकार पर सवाल उठाते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश का किसान खट्टर सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि मंडियों में धान की ढेरियों पर मायूस बैठे किसानों ने कहा कि हुड्डा के राज में जीरी गई जहाज में, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के राज में जीरी गई ब्याज में.

ये भी पढ़ें- मंडी में नहीं बिक रही धान की पीआर किस्म, किसानों ने तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

नहीं हो रही धान की खरीद
दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों से एक-एक दाना खरीदने का वादा किया और कहा कि पिछले 5 साल तक किसानों को धोखा देने वाली खट्टर सरकार ने अब खट्टर-2 सरकार बनाते ही अपना खेल शुरू कर दिया. बीजेपी-जेजेपी सरकार की शह पर राईस मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए ही मंडियों में किसानों से धान की खरीद नहीं हो रही है, जिससे मंडियों में जीरी कौड़ियों के भाव हो गई.

क्या कहा दीपेंद्र हुड्डा ने?
दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि एक्सपोर्ट वेरायटी की किस्म 1509 का जो भाव हुड्डा सरकार के समय 4500 रुपये तक मिलता था वो आज 2100-2200 रुपये में भी कोई नहीं पूछ रहा. इसी तरह 1121 पूसा का भाव हुड्डा सरकार के समय 5000-6000 रुपये तक मिलता था वो आज 2400-2500 के आस-पास है. किसानों की लागत दोगुनी हो गई है लेकिन भाव आधा हो गया है.

'सरकार को एक-एक दाना खरीदना होगा'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान और आढ़ती को इस सरकार में आगे का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हम खट्टर-2 सरकार को किसी कीमत पर किसानों को ठगने नहीं देंगे. खट्टर-2 सरकार को किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदना ही होगा.

ये भी पढ़ें- कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के 65 प्रतिशत लोगों ने खट्टर सरकार को हटाने के लिए मतदान किया था, लेकिन बीजेपी ने उन लोगों को साथ मिलाकर जोड़-तोड़ से दोबारा सत्ता हासिल की है, जो बीजेपी को कोसकर और भाजपा के खिलाफ वोट मांगकर आए थे. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष भी मजबूत है और प्रदेश की जनभावना भी मौजूदा सरकार के खिलाफ है.

Intro:HR_GHN_VOL_10___CONGRESS_NEWS_NOV_10010_HD Body:
सरकार को धान का एक-एक दाना खरीदने को मजबूर कर देंगे - दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा बोले सरकार की विफलता के कारण औने-पौने भाव में अपनी फसल बेचने को मजबूर किसानों को तुरंत बोनस दिया जाए
हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन ही किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जायेगा और लड़ाई लड़ी जायेगी
एंकर रीड- कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज देर सांय के समय गोहाना नई अनाज मंडी का दौरा किया और मंडियों में धान की खरीद न होने तथा फसल का सही भाव न मिलने से मायूस किसानों की ढेरी पर जाकर किसानों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार को धान का एक-एक दाना खरीदने को मजबूर कर देंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर सीजन की तरह इस सीजन में भी खरीद नहीं हो रही है। जिसके कारण बेबस किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हैं।
यही हाल बाजरा और कपास का है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वजह है कि पिछली बार 2014 में भी भाजपा सरकार के शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया था और इस बार भी शपथ लेते ही धान का भाव पिट गया? पूरे प्रदेश की मंडियों में हा-हाकार मच गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि धान की खरीद सही ढंग से हो, किसानों को पूरा भाव मिलेय नहीं तो किसानों के साथ जो आंदोलन करना पड़ेगा, करेंगे और विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेंगे। हरियाणा विधानसभा का सत्र 4 नवंबर से शुरू हो रहा है।
इस पहले सत्र के पहले दिन से ही किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जायेगा और लड़ाई लड़ी जायेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण औने-पौने भाव में अपनी फसल बेचने को मजबूर किसानों को तुरंत बोनस दिया जाए।
उन्होंने खट्टर-2 सरकार की किसान विरोधी नीयत पर प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश का किसान भाजपा की खट्टर-2 सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि मंडियों में धान की ढेरियों पर मायूस बैठे किसानों ने कहा कि हुड्डा के राज में जीरी गई जहाज में, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के राज में जीरी गई ब्याज में। उन्होंने आगे कहा कि किसानों से एक-एक दाना खरीदने का वादा करने वाली सरकार ने सबसे पहला वार किसानों पर ही किया है। पिछले 5 साल तक किसानों को धोखा देने वाली खट्टर सरकार ने अब खट्टर-2 सरकार बनाते ही अपना खेल शुरू कर दिया। बीजेपी-जेजेपी सरकार की शह पर राईस मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिये ही मंडियों में किसानों से धान की खरीद नहीं हो रही है, जिससे मंडियों में जीरी कौड़ियों के भाव हो गई। उन्होंने बताया कि एक्सपोर्ट वेरायटी की किस्म 1509 का जो भाव हुड्डा सरकार के समय 4500 रुपये तक मिलता था वो आज 2100-2200 रुपये में भी कोई नहीं पूछ रहा। इसी तरह 1121 पूसा का भाव हुड्डा सरकार के समय 5000-6000 रुपये तक मिलता था वो आज 2400-2500 के आस-पास है। किसानों की लागत दोगुनी हो गयी है लेकिन भाव आधा हो गया। किसानों के लिये भाजपा सरकार की यही उपलब्धि है। कृषि पर निर्भर पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। किसान और आढ़ती को इस सरकार में आगे का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम खट्टर-2 सरकार को किसी कीमत पर किसानों को ठगने नहीं देंगे। खट्टर-2 सरकार को किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदना ही होगा।


कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के 65 प्रतिशत लोगों ने खट्टर सरकार को हटाने के लिये मतदान किया था। लेकिन भाजपा ने उन लोगों को साथ मिलाकर जोड़-तोड़ से दोबारा सत्ता हासिल की है, जो भाजपा को कोसकर और भाजपा के खिलाफ वोट मांगकर आये थे। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष भी मजबूत है और प्रदेश की जनभावना भी मौजूदा सरकार के खिलाफ है। क्योंकि खट्टर-2 सरकार प्रदेश की जनभावना को नकार कर गलत तरीके बनाई गई है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में वे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे और किसानों की हर लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।
बाइट- दीपेंद्र सिह हुड्डा


https://we.tl/t-3UkY8HDwWW
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.