सोनीपत: बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर कई सियासी वार किए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से कोरोना काल में छोटे दुकानदारों की मदद करने की भी मांग की.
मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से सभी तरह के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा छोटे दुकानदारों पर पड़ा है. जिनकी दुकानें लॉकडाउन के दौरान बंद तो थी, लेकिन उन्होंने अपनी दुकानों का किराया और बिजली का बिल तक देना पड़ा.
ये भी पढ़िए: अपने कार्यकाल में BJP ने बरोदा के लिए एक ईंट तक नहीं जोड़ी- दीपेंद्र हु़ड्डा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने हरियाणा सरकार से छोटे दुकानदारों की मदद करने की मांग करते हुए कहा कि वैसे तो केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद के नाम पर कई करोड़ों रुपये के ढकोसले का ऐलान किया है, लेकिन छोटे दुकानदारों को देने के लिए सरकार के पास कुछ नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में सरकार को छोटे दुकानदारों को राहत देने का काम करना चाहिए.