सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक कमरे में सोते समय पंखे से करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक 22 वर्षीय रोहित वर्मा उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर का रहने वाला था.
मृतक के चाचा ने मामले की सूचना थाना बड़ी पुलिस को दी. उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर, विन्ध्याचल निवासी सभाजीत ने बताया कि वो अपने 22 वर्षीय भतीजे रोहित वर्मा के साथ फैक्ट्री नंबर 154 में नौकरी करता था. फैक्ट्री का काम करने के बाद वे प्लॉट नंबर 49 में अपने कमरों मे जाकर सो जाते थे. 24 अगस्त को फैक्ट्री का काम करने के बाद उसका भतीजा रोहित और चचेरा भतीजा दीपक एक कमरे में सो गए.
25 अगस्त की सुबह 6 बजे उसका भतीजा दीपक उसके पास आया और बताया कि रोहित जमीन पर गिरा पड़ा है, तथा उसके साथ फर्राटा बिजली पंखा भी पड़ा है. जब वो कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मौत हो गई थी. जब उसने पंखा हटाया कि करंट लगने के कारण रोहित का बाया हाथ काला पड़ा हुआ था, तथा हथेली व अंगुलियों पर जले हुए निशान थे.
उसने मामले की सूचना थाना बड़ी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें- पब्लिशिंग इंडस्ट्री पर पड़ी कोरोना की मार, नहीं बढ़ी शारीरिक शिक्षा की किताबों की बिक्री