सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला कैलाना खास गांव से सामने आया है. जहां गांव के पास नहर में युवक की डेड बॉडी बरामद की गई. स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी के नगर में होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को बाहर निकाला.
बॉडी की हालत को देखकर लग रहा है कि हत्या कर बॉडी को नहर में फेंका गया है. मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके मुंह पर टेप लगाया गया था. वहीं उसके हाथ-पैर भी रस्सी से बंधे थे. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल भेजा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: बीएमडब्ल्यू कार चालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसआई समुंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी केलाना खास के पास एक नहर में डेड बॉडी पड़ी है. मौके पर जाकर देखा तो डेड बॉडी के मुंह पर टेप लगी थीऔर हाथ-पैर बंधे थे. कैलाना खास के चौकीदार के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मृतक और आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है.