ETV Bharat / state

सावधान! बारिश के बाद बढ़ा इन खतरनाक बीमारियों का खतरा

हरियाणा में बेशक कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन कई दिनों से हो रही बारिश के बाद अब कई और बीमारियां भी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं. ऐसे में लोगों को कई सावधानियां बरतने की जरूरत है.

haryana rain diseases
haryana rain diseases
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 5:46 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह राज्य के कई जिलों में जलभराव भी हुआ है. पानी का ठहराव होने के कारण अब कोरोना वायरस के बाद मलेरिया, डेंगू, पीलिया और अन्य बीमारियों के आने का खतरा बढ़ गया है. बारिश के पानी की समय पर निकासी नहीं हुई तो ये बीमारियां जल्द ही आम व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं.

गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि लगातार बारिश होने के बाद लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. पीलिया, मलेरिया, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पानी के ठहराव से हो सकती हैं. हालांकि लोगों को जागरूक करने के लिए मेडिकल कर्मचारी की ड्यूटी लगा रखी है. उन्होंने लोगों का सलाह देते हुए कहा कि घर के आसपास पानी का ठहराव न होने दें. अगर ठहराव हो रहा है तो उसमें मिट्टी का तेल या पेट्रोल डाल दें ताकि उसमें मच्छर ना हो सके.

सुनिए डॉक्टर की सलाह

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगातार हो रही बारिश का ये है पाकिस्तान कनेक्शन

गौरतलब है कि मानसून के बादल पूरे हरियाणा में जमकर बरसे रहे हैं. कई जिले जैसे सोनीपत, करनाल, गुरुग्राम, यमुनानगर आदि में तो सब पानी-पानी हो गया है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले दो दिन यानी 21 से 23 जुलाई तक भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

हरियाणा में अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं. राज्य में अब रोजाना 40 से भी कम नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं कई जिले तो कोरोना मुक्त होने की कगार पर हैं. ऐसे में बारिश के कारण हुए जलभराव से सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों के मामले बढ़ने में देर नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें- जानिए क्या है H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लू और इससे बचाव के तरीके

सोनीपत: हरियाणा में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह राज्य के कई जिलों में जलभराव भी हुआ है. पानी का ठहराव होने के कारण अब कोरोना वायरस के बाद मलेरिया, डेंगू, पीलिया और अन्य बीमारियों के आने का खतरा बढ़ गया है. बारिश के पानी की समय पर निकासी नहीं हुई तो ये बीमारियां जल्द ही आम व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं.

गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि लगातार बारिश होने के बाद लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. पीलिया, मलेरिया, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पानी के ठहराव से हो सकती हैं. हालांकि लोगों को जागरूक करने के लिए मेडिकल कर्मचारी की ड्यूटी लगा रखी है. उन्होंने लोगों का सलाह देते हुए कहा कि घर के आसपास पानी का ठहराव न होने दें. अगर ठहराव हो रहा है तो उसमें मिट्टी का तेल या पेट्रोल डाल दें ताकि उसमें मच्छर ना हो सके.

सुनिए डॉक्टर की सलाह

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगातार हो रही बारिश का ये है पाकिस्तान कनेक्शन

गौरतलब है कि मानसून के बादल पूरे हरियाणा में जमकर बरसे रहे हैं. कई जिले जैसे सोनीपत, करनाल, गुरुग्राम, यमुनानगर आदि में तो सब पानी-पानी हो गया है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले दो दिन यानी 21 से 23 जुलाई तक भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

हरियाणा में अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं. राज्य में अब रोजाना 40 से भी कम नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं कई जिले तो कोरोना मुक्त होने की कगार पर हैं. ऐसे में बारिश के कारण हुए जलभराव से सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों के मामले बढ़ने में देर नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें- जानिए क्या है H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लू और इससे बचाव के तरीके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.