ETV Bharat / state

सोनीपत में बढ़ी कोरोना सैंपलिंग की रफ्तार, रोजाना 200 लोगों का होगा टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग ने सोनीपत में कोरोना की सैंपलिंग को तेज करने के आदेश दिए गए हैं, पहले जिले में प्रतिदिन 40 से 50 कोरोना के सैंपल लिए जाते थे. अब इसे बढ़ाकर 200 कर दिया गया है.

Corona sampling speed increased in Sonipat
Corona sampling speed increased in Sonipat
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:33 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोनीपत में कोरोना टेस्टिंग की गति को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सकें.

बता दें कि सोनीपत में पहले जहां 1 दिन में 40 से 50 कोरोना के सैंपल लिए जाते थे, उसे अब बढ़ाकर 150 से 200 के बीच कर दिया गया है. गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश मिले हैं. इसलिए अब से प्रतिदिन सैंपलिंग ज्यादा की जाएगी.

सोनीपत में बढ़ी कोरोना सैंपलिंग की रफ्तार, देखें वीडियो

अस्पताल बिल्डिंग में जगह की कमी को देखते हुए और अंदर अन्य मरीजों के अस्पताल के अंदर आने की वजह से कोरोना की टेस्टिंग अब बाहर की जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बिल्डिंग के बाहर सैंपलिंग की तैयारी भी शुरू कर दी है. लक्ष्य को देखते हुए विभाग ने प्रतिदिन 150 से ज्यादा सैंपलिंग करने की योजना बनाई है.

सोनीपत में कोरोना पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,298 तक पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि सोनीपत में कोरोना के 1,563 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और अपने घर लौट गए हैं. कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे नंबर है, जिसकों देखते हुए सैंपलिंग की गति को तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: एसएलसी के लिए फीस मांग रहे हैं प्राइवेट स्कूल, अभिभावक परेशान

वहीं हरियाणा में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को एक दिन में प्रदेश में 795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 797 हो गया है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रहा, जिसमें ठीक होने के बाद 533 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोनीपत में कोरोना टेस्टिंग की गति को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सकें.

बता दें कि सोनीपत में पहले जहां 1 दिन में 40 से 50 कोरोना के सैंपल लिए जाते थे, उसे अब बढ़ाकर 150 से 200 के बीच कर दिया गया है. गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश मिले हैं. इसलिए अब से प्रतिदिन सैंपलिंग ज्यादा की जाएगी.

सोनीपत में बढ़ी कोरोना सैंपलिंग की रफ्तार, देखें वीडियो

अस्पताल बिल्डिंग में जगह की कमी को देखते हुए और अंदर अन्य मरीजों के अस्पताल के अंदर आने की वजह से कोरोना की टेस्टिंग अब बाहर की जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बिल्डिंग के बाहर सैंपलिंग की तैयारी भी शुरू कर दी है. लक्ष्य को देखते हुए विभाग ने प्रतिदिन 150 से ज्यादा सैंपलिंग करने की योजना बनाई है.

सोनीपत में कोरोना पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,298 तक पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि सोनीपत में कोरोना के 1,563 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और अपने घर लौट गए हैं. कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे नंबर है, जिसकों देखते हुए सैंपलिंग की गति को तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: एसएलसी के लिए फीस मांग रहे हैं प्राइवेट स्कूल, अभिभावक परेशान

वहीं हरियाणा में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को एक दिन में प्रदेश में 795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 797 हो गया है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रहा, जिसमें ठीक होने के बाद 533 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.