सोनीपत: लिटिल एंजेल स्कूल के डायरेक्टर ने दावा किया है कि उनका स्कूल पूरी तरह कोरोना से फ्री है. अगर सरकार आदेश देती है तो उनके बच्चे स्कूल में पूरी तरह से सेफ रहेंगे. वहीं, स्कूल में एंट्री गेट पर स्कैनर मशीन लगाई गई है. जहां पर बच्चों की हाजिरी लगेगी और स्कैनिंग होगी अगर बच्चे के टेंपरेचर में कोई भी कमी है तो गेट नहीं खुलेंगे और उस बच्चे की एंट्री नहीं होगी.
इसके साथ की स्कूल में जगह-जगह हाथ धोने के लिए स्टैंड लगाए गए हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के मारकर भी लगाए गए हैं. सोमवार को स्कूल में शिक्षा मंत्री ने स्कैनर मशीन का उद्घाटन किया है. स्टैंड पर पानी हाथ से नहीं बल्कि पैरों से दबाने के बाद आएगा. इसी के साथ ही क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यवस्था की गई है.
स्कूल के डायरेक्टर अनिल आर्य ने बताया है कि उनका स्कूल देश का पहला स्कूल है. जहां कोरोना से लड़ने के लिए स्कूल पूरी तरह से सेफ है और अगर सरकार इजाजत देती है तो 1 दिन में बच्चों को बुलाया जाएगा और आधे बच्चों को अगले दिन स्कूल में पढ़ाया जाएगा.
स्कैनर मशीनों के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में ऐसे स्कूलों की बहुत ज्यादा जरूरत है और ये प्रदेश के स्कूलों के लिए एक मिसाल है. प्राइवेट स्कूलों को आगे आने की जरूरत है. स्कूल खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी सरकार स्कूल खोलने के बाद सोचती है तो कोरोना का प्रकोप बढ़ जाता है. स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार जल्द ही कोई कदम जरूर उठा सकती है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला की इस सोसायटी में घुसा 15 फुट लंबा अजगर, उड़े लोगों के होश