सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सोनीपत में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस पार्टी के विधायक और मेहर ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सोनीपत में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन में खरखोदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि, गोहाना से विधायक जगबीर मलिक और सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार और सोनीपत नगर निगम मेयर निखिल मदान शामिल हुए. विरोध कर रहे विधायक ने कहा कि सरकार जनता के पैसे बर्बाद कर रही है. विधायकों ने घोटाला करने वालों के खिलाफ जांच की मांग की है.
खरखोदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि सरकार लगातार सरकारी कंपनियों को बेच रही है और आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगा रही है. आज सिर्फ सांकेतिक धरना है. सरकार जल्द से जल्द सभी घोटालेबाजों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करे. आज प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी जनता के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है. हमारा काम सिर्फ जनता को यह बताना है कि जिस केंद्र सरकार पर विश्वास कर उन्होंने वोट दिया था, वह किस तरह आम जनता के पैसे को अपने उद्योगपतियों को दे रहे हैं. और वह विदेश की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उद्योगपति अपने आपको लॉस में दिखाकर घोटाले कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि उनके खिलाफ सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. हमारी मांग है कि सरकार उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, क्योंकि यह आम जनता की गाढ़ी कमाई है. इस पैसे से आम जनता का विकास हो सकता है. इस तरह घोटाले कर कोई देश से फरार हो जाता है तो यह केंद्र सरकार की कमी है. केंद्र सरकार ने सिर्फ तीन चार बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को कंगाल कर दिया है.
यह भी पढ़ें-भिवानी में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, राज्यस्तरीय बैठक कर आंदोलन का किया ऐलान
उन्होंने कहा कि देश में आज रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई जहाज को भी बेचा जा रहा है. इस सरकार ने सारा पैसा सिर्फ उन्हीं घरानों पर लुटाने का कार्य किया है. देश के विकास और आम जनता के बारे में सरकार ने कुछ नहीं सोचा. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सरकार कहीं पर भी नहीं मिलेगी और यह भी हो सकता है कि बड़े घराने जो आज दिखा रहे हैं वह देश छोड़कर भाग जाएं. आज हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और सरकार सिर्फ घरानों की तरफ देख रही है. वहीं सरकारी संस्थाओं को भी अब सरकार बेचने का काम कर रही है.