ETV Bharat / state

सत्ताधारी पार्टी नहीं चलने दे रही सदन, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषण पत्र तय: दीपेंद्र हुड्डा - Deepender Hooda on modi government

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस के नेता सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोनीपत दौरे पर पहुंचे कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कुछ कहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Deepender Hooda on manohar lal government)

MP Deepender Hooda on manohar lal government
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 2:20 PM IST

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनीपत: जैसे-जैसे आगामी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो विपक्षी पार्टी के नेता हरियाणा और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं आज सोनीपत पहुंचे राज्यसभा सांसद वह कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बवाल कर रही है. वहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्ताधारी पार्टी पर ही सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही है. विपक्ष लगातार एक मामले को लेकर जेपीसी की मांग की गठन कर रहा था, जिससे सत्ताधारी पार्टी भाग रही थी और उन्होंने राहुल गांधी को घेरने के लिए इस तरह का काम किया है.

पंजाब और हरियाणा सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब में चल रहे बवाल पर बोलते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी है, तब से पंजाब में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, गैंगस्टर जेलों से बैठकर इंटरव्यू दे रहे हैं, हर रोज आपराधिक वारदात बढ़ रही है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लगातार विकास के दावे कर रही है लेकिन हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद मेट्रो 1 इंच तक नहीं बढ़ी. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ तक रैपिड मेट्रो की शुरुआत कर दी है.

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही है, जिससे जनता के करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. सत्ताधारी पार्टी के नेता केवल विपक्ष के एक नेता को घेरने के लिए ऐसा कर रहे हैं. विपक्ष एक मुद्दे को लेकर जेपीसी के गठन की मांग कर रहा है और उसको बचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी सदन में बवाल कर रही है. अगर सदन को नहीं चलने देना था तो सदन क्यों बुला गया, यह समझ से बाहर है.

वहीं, उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए. इसका जीता जाता उदाहरण मेट्रो का विस्तार है. क्योंकि उन्होंने अभी तक मेट्रो का कोई भी विस्तार हरियाणा में नहीं किया है. केवल दावे किए जा रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार हमसे बहुत पीछे थी और उन्होंने रैपिड मेट्रो की शुरुआत मेरठ तक कर दी है. हमारी सरकार में तीन रैपिड मेट्रो प्रस्तावित थी, लेकिन उनका डीपीआर अभी तक नहीं हुआ है.

दीपेंद्र हुड्डा ने उठाया पहलवानों मुद्दा: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुश्ती के पहलवानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि देश की आन बान शान बढ़ाने वाले पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे. वह अपनी इज्जत बचाने के लिए धरने पर बैठे थे. जब उन्होंने देश के गौरव को बढ़ाया तो पूरा देश जश्न में डूब जाता है, लेकिन जब धरने पर बैठे तो उन्हें एक प्रदेश और एक विशेष जाति का बताते हुए उन पर बड़े आरोप लगाए गए.

'सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक कर रही कांग्रेस': हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, हम सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर चुके हैं. हमारा मुख्य मकसद सरकार की खराब नीतियों को जनता तक पहुंचाना है.

'आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषण पत्र तय': उन्होंने कहा कि, 'आगामी चुनाव के लिए हमारा घोषणा पत्र भी तय हो चुका है, जिसमें हम बुढ़ापा पेंशन ₹6000 करेंगे और 2 लाख रोजगार देंगे जिसको हम दोबारा से शुरू करेंगे. कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवारों को 100 गज का प्लॉट भी देंगे और उसमें दो कमरे भी बनवा कर दिए जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसी भी वर्ग को अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान से लेकर कर्मचारी और अब सरपंचों पर लाठी चार्ज होना कहीं ना कहीं सरकार की उल्टी गिनती शुरू होना है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज फिर सोनीपत से जननायक जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा जननायक जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह पहल ने अपने समर्थकों के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और 26 मार्च को चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Police Reached Rahul Gandhi house: राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान का है मामला

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनीपत: जैसे-जैसे आगामी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो विपक्षी पार्टी के नेता हरियाणा और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं आज सोनीपत पहुंचे राज्यसभा सांसद वह कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बवाल कर रही है. वहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्ताधारी पार्टी पर ही सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही है. विपक्ष लगातार एक मामले को लेकर जेपीसी की मांग की गठन कर रहा था, जिससे सत्ताधारी पार्टी भाग रही थी और उन्होंने राहुल गांधी को घेरने के लिए इस तरह का काम किया है.

पंजाब और हरियाणा सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब में चल रहे बवाल पर बोलते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी है, तब से पंजाब में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, गैंगस्टर जेलों से बैठकर इंटरव्यू दे रहे हैं, हर रोज आपराधिक वारदात बढ़ रही है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लगातार विकास के दावे कर रही है लेकिन हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद मेट्रो 1 इंच तक नहीं बढ़ी. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ तक रैपिड मेट्रो की शुरुआत कर दी है.

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही है, जिससे जनता के करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. सत्ताधारी पार्टी के नेता केवल विपक्ष के एक नेता को घेरने के लिए ऐसा कर रहे हैं. विपक्ष एक मुद्दे को लेकर जेपीसी के गठन की मांग कर रहा है और उसको बचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी सदन में बवाल कर रही है. अगर सदन को नहीं चलने देना था तो सदन क्यों बुला गया, यह समझ से बाहर है.

वहीं, उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए. इसका जीता जाता उदाहरण मेट्रो का विस्तार है. क्योंकि उन्होंने अभी तक मेट्रो का कोई भी विस्तार हरियाणा में नहीं किया है. केवल दावे किए जा रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार हमसे बहुत पीछे थी और उन्होंने रैपिड मेट्रो की शुरुआत मेरठ तक कर दी है. हमारी सरकार में तीन रैपिड मेट्रो प्रस्तावित थी, लेकिन उनका डीपीआर अभी तक नहीं हुआ है.

दीपेंद्र हुड्डा ने उठाया पहलवानों मुद्दा: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुश्ती के पहलवानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि देश की आन बान शान बढ़ाने वाले पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे. वह अपनी इज्जत बचाने के लिए धरने पर बैठे थे. जब उन्होंने देश के गौरव को बढ़ाया तो पूरा देश जश्न में डूब जाता है, लेकिन जब धरने पर बैठे तो उन्हें एक प्रदेश और एक विशेष जाति का बताते हुए उन पर बड़े आरोप लगाए गए.

'सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक कर रही कांग्रेस': हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, हम सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर चुके हैं. हमारा मुख्य मकसद सरकार की खराब नीतियों को जनता तक पहुंचाना है.

'आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषण पत्र तय': उन्होंने कहा कि, 'आगामी चुनाव के लिए हमारा घोषणा पत्र भी तय हो चुका है, जिसमें हम बुढ़ापा पेंशन ₹6000 करेंगे और 2 लाख रोजगार देंगे जिसको हम दोबारा से शुरू करेंगे. कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवारों को 100 गज का प्लॉट भी देंगे और उसमें दो कमरे भी बनवा कर दिए जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसी भी वर्ग को अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान से लेकर कर्मचारी और अब सरपंचों पर लाठी चार्ज होना कहीं ना कहीं सरकार की उल्टी गिनती शुरू होना है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज फिर सोनीपत से जननायक जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा जननायक जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह पहल ने अपने समर्थकों के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और 26 मार्च को चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Police Reached Rahul Gandhi house: राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.