सोनीपत: खरखौदा में हुए शराब घोटाले को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. अब गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने खरखौदा शराब घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उनका मानना है कि अगर हरियाणा सरकार इस घोटाले की सच में निष्पक्ष जांच कराना चाहती है तो हाईकोर्ट के सिटिंग जज या फिर रिटायर जस्टिस से कराए.
खेमका को हटाने पर भी उठाए सवाल
विधायक जगबीर मलिक ने जांच कमेटी में से आईएएस अशोक खेमका का नाम हटाने पर भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जांच करने में से खेमका का नाम खारिज करने पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. पहले जांच आईएएस खेमका को करनी थी बाद में टीसी गुप्ता को लगा दिया गया है यह भी एक अपने आप में हरियाणा सरकार पर सवाल उठता है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में राशन कार्ड होल्डर तक नहीं पहुंच रहा अनाज
कांग्रेस विधायक का कहना है कि इस शराब घोटाले में जो भी व्यक्ति शामिल है उसके नाम का पब्लिक के सामने खुलासा होना चाहिए क्योंकि इस शराब घोटाले में कोई छोटे-मोटे व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते, बड़े-बड़े व्यक्तियों की इसमें हिस्सेदारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराब मार्केट बर्बाद हुई है ये हरियाणा सरकार का एक फेलियर है.