ETV Bharat / state

कोरोना से मौत के गलत आंकड़े पेश कर रही है हरियाणा सरकार- जगबीर मलिक

गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों के गलत आंकड़े बताने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर लापरवाही करने का आरोप भी लगाया.

Congress MLA Jagbir Malik
Congress MLA Jagbir Malik
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:19 PM IST

सोनीपत: देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कांग्रेस के गोहाना से विधायक जगबीर मलिक ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. जगबीर मलिक ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने की बजाय गलत आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लोग बिना ईलाज के मर रहे हैं, समय पर मरीजों को ऑक्सीजन व बेड उपलब्ध नहीं हो रहे. कोरोना को लेकर स्थिति रोजाना गंभीर होती जा रही है. बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के डाक्टर व स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है जबकि आज प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी समाने आ रही है.

सुनिए कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बयान

ये भी पढ़ें- जानें शाम 6 बजे बाजार बंद करने के फैसले पर क्यों फरीदाबाद के दुकानदार करने लगे लॉकडाउन की मांग

कांग्रेस विधायक ने आरोपा लगाया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ईलाज के लिए एडमिट भी नहीं किया जा रहा. आज प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से निपटने की तैयारी चरमराई हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा है, लेकिन सरकार के अधिकारी सरकार को गलत आंकड़ा पेश कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज लोगों को श्मशान घाट के अंदर दाह संस्कार करने के लिए टोकन लेना पड़ रहा है. कई स्थानों पर तो श्मशान घाटों के बाहर ही दाह संस्कार किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में सरकार कोरोना को रोकने के पुख्ता इंतजाम करे और मरीजों को मिलने वाली सुविधा को बढ़ाने का काम करे.

ये भी पढ़ें- हिसार से पुलिस सुरक्षा में भिवानी पहुंची ऑक्सीजन की गाड़ी

सोनीपत: देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कांग्रेस के गोहाना से विधायक जगबीर मलिक ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. जगबीर मलिक ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने की बजाय गलत आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लोग बिना ईलाज के मर रहे हैं, समय पर मरीजों को ऑक्सीजन व बेड उपलब्ध नहीं हो रहे. कोरोना को लेकर स्थिति रोजाना गंभीर होती जा रही है. बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के डाक्टर व स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है जबकि आज प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी समाने आ रही है.

सुनिए कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बयान

ये भी पढ़ें- जानें शाम 6 बजे बाजार बंद करने के फैसले पर क्यों फरीदाबाद के दुकानदार करने लगे लॉकडाउन की मांग

कांग्रेस विधायक ने आरोपा लगाया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ईलाज के लिए एडमिट भी नहीं किया जा रहा. आज प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से निपटने की तैयारी चरमराई हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा है, लेकिन सरकार के अधिकारी सरकार को गलत आंकड़ा पेश कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज लोगों को श्मशान घाट के अंदर दाह संस्कार करने के लिए टोकन लेना पड़ रहा है. कई स्थानों पर तो श्मशान घाटों के बाहर ही दाह संस्कार किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में सरकार कोरोना को रोकने के पुख्ता इंतजाम करे और मरीजों को मिलने वाली सुविधा को बढ़ाने का काम करे.

ये भी पढ़ें- हिसार से पुलिस सुरक्षा में भिवानी पहुंची ऑक्सीजन की गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.