सोनीपत: बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों संख्या बढ़ने के कारण अब वहां के 3 डॉक्टर, स्टाफ नर्स, दो स्वीपर कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. इस पर गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर निशाना साध है. उन्होंने कहा कि जो स्टाफ बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहा है उसकी रोटेशन तरीके से ड्यूटी लगानी चाहिए. मेडिकल कॉलेज खानपुर कोविड-19 पॉजिटिव की फैक्ट्री बन जाएगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि 11 अप्रैल को मैंने बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और नोडल अधिकारियों को अवगत कराया था कि जो भी कोविड-19 वार्ड में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, कर्मचारी काम कर रहे हैं. उनको खानपुर मेडिकल में ही अंदर रहने की व्यवस्था कराई जाए. परंतु अभी तक किसी की व्यवस्था अंदर रहने की नहीं की गई. जिसके कारण लगातार कोविड-19 वायरस आसपास के इलाकों में फैल रहा है.
जिस तरह से मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. इससे पता लगता है कि यहां पर और भी डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स और कर्मचारी पॉजिटिव मिल सकते हैं. मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की नॉलेज में बात पहुंचाना चाहता हूं कि गोहाना और बरोदा विधानसभा जो अभी तक सेफ जोन था. अगर यहां पर कोविड-19 पॉजिटिव मरीज बढ़ गए तो यहां के हालात खराब हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
डॉक्टर को जो सुविधा दी गई हो. उसमें पीपीई किट दी गई है और सैनिटाइज डॉक्टरों के इस्तेमाल करने का है वो भी अच्छा नहीं है. उसमें भी एल्कोहल की कमी है. ये सैनिटाइजर डॉक्टर्स को चेक करके देना चाहिए. इसके साथ ही विधायक ने कोरोना टेस्टिंग लैब को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि जो टेस्ट हो रहे हैं. उनमें एक बार रिपोर्ट पॉजिटिव आती और एक बार नेगेटिव. यहां टेस्ट अच्छे नहीं हो रहे.