सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (farmer protest) को अब 8 महीने का समय हो चुका है. अब किसान अलग-अलग रणनीति बनाकर सरकार पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब में जैसे ही चुनाव का बिगुल बजा तो पंजाब के राजनेता भी किसानों के समर्थन में आने लगे हैं. पंजाब के धुरी से कांग्रेस विधायक दलवीर सिंह गोल्डी और उनकी पत्नी सिमरत करीब 200 किलोमीटर की पैदल मार्च करते हुए आज सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे.
इस मौके पर विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की बात को मान लेनी चाहिए और जल्द से जल्द इन 3 कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए. हम और हमारा परिवार शुरुआत से ही किसानों के साथ हैं. हम बीच-बीच में भी यहां पर आते रहते हैं. जो भी किसान नेता आदेश देंगे उसी तरह वह आगे चलेंगे.
ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आने के बाद ओपी चौटाला की पहली प्रेस वार्ता, किया ये बड़ा ऐलान
विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने कहा कि वह किसानों के समर्थन में शुरुआत से ही हैं और अब अंबाला के शंभू बॉर्डर से करीब 200 किलोमीटर का पैदल मार्च करते हुए आज सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं ताकि वह किसान आंदोलन को मजबूती दे सकें.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज हमारी चुनी हुई संसद में हंगामा हो रहा है, जबकि किसानों की संसद अच्छे से चल रही है. बीजेपी ऐसे एकलौती पार्टी है जोकि इन तीन कृषि कानूनों के पक्ष में है जबकि अन्य पार्टी इसके विरोध में है.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest Jantar-mantar: कुंडली बॉर्डर से रवाना हुए 200 किसान, भारी पुलिस तैनात