सोनीपत: राई बहालगढ़ स्थित दिव्या एयर प्रोडक्ट कंपनी के खिलाफ कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन देने से मना करने और सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं. इसे लेकर राई थाना में कंपनी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. एक मामले में सोनीपत जिला उपायुक्त की तरफ से शिकायत पत्र दिया गया है, तो दूसरे मामले में एसआई की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है.
पहला मामला
बता दें कि सोनीपत डीसी श्यामलाल पूनिया की तरफ से राई थाना में शिकायत भेजी गई है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दिव्या एयर प्रोडक्ट कंपनी से ऑक्सीजन मुहैया कराई जानी थी. इसके लिए डीसी ने आदेश जारी कर 3 मई को राई औद्योगिक क्षेत्र के एजीएम ऋषि चौहान की कंपनी में ड्यूटी लगाई थी.
बाद में एजीएम ऋषि चौहान ने डीसी को 8 मई को पत्र भेजकर सूचित किया था कि दिव्या एयर प्रोडक्टस कंपनी में फर्म संचालक की तरफ से ऑक्सीजन देने से इंकार कर दिया है. डीसी श्यामलाल पूनिया ने प्लांट के खिलाफ राई थाना में शिकायत दी. पुलिस ने कानूनी राय लेने के बाद उसके आधार पर प्लांट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
दूसरा मामला
दूसरा मामला एसआई गगनदीप सिंह ने राई थाना की बहालगढ़ चौकी में पुलिस को बताया था. एसआई ने अपनी शिकायत में बताया कि वो एसपी के आदेश पर अपनी टीम के साथ 29 अप्रैल को दिव्या ऑक्सीजन प्लांट पर सुरक्षा में तैनात थे. यहां पर बीडीपीओ राजेश ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे.
उन्होंने बताया कि उस रात प्लांट के दो कर्मचारी आपस में झगड़ा कर रहे थे. जब वो उनका बीच बचाव करने लगे तो एक कर्मचारी ने उनका गला पकड़ लिया था और गाली-गलौज की थी. काफी समझाने पर भी वो नहीं माना था और अन्य कर्मियों को बुला लिया था.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में व्हाइट फंगस की दस्तक, 60 वर्ष से अधिक की दो महिलाओं को हुआ संक्रमण
इसी बीच दिव्या ऑक्सीजन प्लांट का मालिक राजबीर दहिया और उसका बेटा अभिषेक दहिया वहां पहुंच गए थे. उन्होंने एसआई गगनदीप सिंह व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजेश के गाली-गलौज व साथ हाथापाई की. दोनों ने उसके हाथ पकड़कर उसे प्लांट से बाहर धकेलते हुए जान से मारने की धमकी दी.
एसआई गगनदीप सिंह की शिकायत पर राई थाना पुलिस ने राजबीर दहिया व उनके बेटे अभिषेक दहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में राई थाना प्रभारी बिजेंद्र ने बताया कि दिव्या एयर प्रोडक्ट के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत आई थी. शिकायत के आधार पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- राहत भरी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान