गोहाना: बरोदा उपचुनाव सिर पर है और तारिखों का एलान भी हो चुका है. 2019 में हार का सामना करने के बाद बीजेपी इस बार कुछ अलग ही अंदाज में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. मनोहर सरकार इन चुनावों में इस बार 'जलेब गैल चर्चा' अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
'जलेब गैल चर्चा' अभियान के जरिए बरोदा पर होगी नजर
सोनीपत जिले के गोहाना की मशहूर जलेबियों के बारे में प्रदेश के लोगों ने तो सुना ही होगा. गोहाना की बड़ी-बड़ी और देशी घी से लबालब जलेबियों का स्वाद चखने दूर-दराज से लोग आते है और इन्हीं फेमस जलेबियों के सहारे बीजेपी इस बार बरोदा विधानसभा में किला फतेह करने की फिराक में है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'जलेब गैल चर्चा' अभियान की शुरुआत की
दरअसल मुख्यमंत्री ने गोहाना बीजेपी कार्यालय में बरोदा उपचुनाव को और ज्यादा गति देते हुए अपने कार्यकर्ताओं के बीच 'जलेब गैल चर्चा' नाम के अभियान की शुरुआत जलेबी खाकर की. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इस अभियान के तहत बरोदा विधानसभा सीट के सभी गांव में जाकर लोगों से 'जलेब गैल चर्चा' करते हुए प्रदेश सरकार की विकास नीतियां और पारदर्शिता द्वारा दी गई नौकरियों की विस्तृत जानकारी लोगों के समक्ष रखेंगे.
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ग्रामीणों का जलेबी से मुंह मीठा कराकर पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किए गए विकासकार्यों पर चर्चा करेंगे. पार्टी में बरोदा विधानसभा सीट के सभी गांव में 'जलेब गैल चर्चा' अभियान की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. इस अभियान में आने वाले कुछ दिनों में पार्टी के सभी बड़े और छोटे नेता बरोदा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर दस्तक देंगे.