सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी दमखम से प्रचार में जुटी हुई है. योगेश्वर दत्त बीजेपी से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उनके प्रचार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जनसभाएं शुरू कर दी हैं. बरोदा के पांच गांवों के लिए सीएम मनोहर लाल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
'बरोदा में कांग्रेस के दो नेता दिखते हैं बस'
बरोदा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कैंडिडेट की हार पक्की है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के दो नेताओं के अलावा और कोई नेता दिखाई भी नहीं देता, क्योंकि ये लोग डरते हैं. सीएम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कोई नेता प्रचार के लिए नहीं आ रहा. गठबंधन के उम्मीदवार की जमानत जब्त होगी ये कहने वाले अब चुपचाप बैठे हैं.
ये बोले दिग्विजय चौटाला
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैं बरोदा विधानसभा की जनता से अपील करने आया हूं कि हमारे गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को अबकी बार भारी मतों से जिताने का काम करें. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गठबंधन उम्मीदवार की जीत के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ वाली कुर्सी पर योगेश्वर दत्त को बैठने का मौका मिले.
'मेरी राजनीतिक लोगों से लड़ाई नहीं है'
गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा होने से पहले ही गठबंधन सरकार ने यहां पर विकास कार्य करने का काम किया है. मेरी किसी राजनीतिक लोगों से लड़ाई नहीं है. मैं तो यहां पर विकास की लड़ाई लड़ रहा हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं जैसे कुश्ती में मैंने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है वैसे ही जीत के बाद बरोदा विधानसभा की जनता का नाम रोशन करूंगा.
ये भी पढ़ें- एमएसपी खत्म हुई तो छोड़ दूंगा राजनीति- सीएम मनोहर लाल