सोनीपत: सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खरखौदा के सैदपुर में चल रही अवैध फैक्टरी पर छापा मारा. फैक्ट्री में लोहे के एंगल समेत कई तरह के उपकरणों पर पॉलिश करने का काम किया जाता था.
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि खरखौदा के सैदपुर में गौशाला के पीछे औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री बिना संबंधित विभागों की मंजूरी के संचालित है.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुलतान सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और सोमवार को फैक्ट्री में जांच के लिए भेजा गया.
इस दौरान टीम ने एंगल पॉलिश करने में प्रयोग होने वाले कैमिकल और पानी के सैंपल को लेकर उन्हें सील किया, ताकि उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा सके. इसके साथ ही मौके पर पहुंचे विभिन्न विभागों की तरफ से अपने नियमों अनुसार ये फैसला लिया जाएगा कि फैक्ट्री पर आगामी कार्रवाई क्या की जाएगी. जिसके लिए प्रत्येक विभाग अपनी अलग कार्रवाई को अमल में लाएगा.