सोनीपत: हरियाणा में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापेमार कार्रवाई की इस दौरान अवैध रूप से कारोबार कर रहे कारोबारियों पर शिकंजा भी कसा गया. इसी कड़ी में सोनीपत के कामी रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे बीयर बार पर आबकारी विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम से संयुक्त छापेमारी की.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को देखते हुए शराब पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया और फौरन रफूचक्कर हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम और आबकारी विभाग ने बीयर बार के मालिक और शराब पी रहे दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही दोनों टीमें आगामी कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि, सोनीपत के गांव कामी रोड पर स्थित ग्रीन वैली किचन नाम के एक ढाबे मेंढाबा मालिक दीपक अवैध रूप से बीयर बार चला रहा था. इसकी सूचना काफी लंबे समय से मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को मिल रही थी. इसी के तहत शनिवार को देर रात मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद की.
ये भी पढ़ें: पलवल में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टे पर सीएम फ्लाइंग का छापा, पहले भी किया जा चुका सील
छापेमारी के दौरान यहां पर शराब पी रहे लोग टीम को देखकर फौरन फरार हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आबकारी विभाग ने यहां पर मौजूद इस बीयर बार के मालिक और कई लोगों को धर दबोचा. सोनीपत सदर थाना पुलिस भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जयभगवान दहिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और आबकारी विभाग की टीम को काफी लंबे समय से गांव कामी रोड पर स्थित ग्रीन वैली किचन में अवैध रूप से बीयर बार चलाने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने संयुक्त कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि सैनीपुरा निवासी दीपक निवासी बीयर बार चला रहा था. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की मदद से मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम का फैक्ट्री पर छापा, नामी कंपनियों के नाम से पेयजल बेचते पकड़ा, बोरवेल सीज