सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बीती रात सोनीपत के म्हारा गांव के हैफेड गोदाम पर छापेमारी (CM Flying raid in Sonipat) की. छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव करते हुए 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीएम फ्लाइंग ने हैफेड के डीएम व इंस्पेक्टर के खिलाफ सोनीपत के मोहाना थाना में मुदकमा दर्ज कराया है.
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत कुमार ने बताया हरियाणा सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत कुमार ने बताया शनिवार रात को सूचना मिली की सोनीपत के गांव माहरा स्तिथ हैफेड के गोदाम में गेहूं की बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए कर्मचारियों के द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने एक टीम गठित की और यहां पर देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कर्मचारी गोदाम में गेहूं की बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए पानी का छिड़काव कर रहे थे, यह गेहू एफसीआई द्वारा खरीदा गया था. प्रारंभिक जांच में यह पता लग रहा है कि गेहूं की बोरियों से अतिरिक्त गेहूं निकाला गया है और गेहूं की मात्रा को पूरा करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- सोनीपत नगर निगम कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई दस्तावेज किए जब्त
जिससे बचें गेहूं को ब्लैक मार्केट बेचा जाता है.हैफेड से सम्बंधित अधिकारियों की सेहत पर यह पूरा कार्य चल रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. जिनको सोनीपत पुलिस को सौंप दिया गया है और हैफेड के डीएम व इंस्पेक्टर पर अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है और डीएम को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हरियाणा में इस तरह के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए आगे भी इस तरह की करवाई करती रहेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP