सोनीपत: बरोदा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. चुनावी दंगल जीतने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. अगर बात सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की करें तो बीजेपी भी बरोदा सीट जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. शायद यही वजह है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार में बच्चों को भी लगा दिया है.
बरोदा में छोटे बच्चे बीजेपी के झंडे लगा रहे हैं. ऊंचाइयों पर खड़े होकर बिना किसी सुरक्षा के झंडे लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चे नजर आए. बच्चों ने इस दौरान मास्क भी नहीं पहने थे. जब ईटीवी भारत की टीम ने बच्चों से सवाल पूछा तो वो काम छोड़कर भाग गए.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने बरोदा का दंगल जीतने के लिए बच्चों का सहारा लिया है. इससे पहले बरोदा के शामडी गांव में हुई बीजेपी की जनसभा में भी भीड़ जुटाने के लिए बच्चों का सहारा लिया गया था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की गई थी.
बता दें कि, आज बरोदा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. एक तरफ जहां बीजेपी ने दोबारा से योगेश्वर दत्त पर भरोसा जताया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से इंदुराज नरवाल को उम्मीदवार बनाने की बात सामने आ रही है. बरोदा उपचुनाव 3 नवंबर को होगा, जिसका परिणाम 10 नवंबर को आना है.
ये भी पढ़िए: BJP ने भीड़ जुटाने के लिए लिया बच्चों का सहारा! नेता सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले
शुक्रवार को योगेश्वर दत्त के साथ नामांकन दाखिल कराने केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक, कृषि मंत्री हरियाणा जेपी दलाल, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी, जेजेपी से केसी बांगड़ पहुंचेंगे.