सोनीपतः गोहाना में रोहतक रोड पर कृषि विभाग के एडीओ सुदामा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर अब मृतक एडिओ के परीजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
परिजनों के अनुसार अब तक पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपितों से मिले होने के आरोप भी लगाए हैं.
![haryana, cbi investigation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2382606_990_52a4a252-16e6-4df2-b71b-3144dacfcdf5.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
गोहाना डीएसपी रविंद्र सिंह का कहना है कि सुदामा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की पोलीग्राफी जांच करवाई जा चुकी है. अगर परिजन अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं तब इस मामले की नए सिरे से जांच करवाई दी जाएगी. परिजन जिन बिंदुओं को लेकर जांच चाहते हैं उसके अनुसार ही जांच करवाई जाएगी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
बता दें एडिओ सुदामा की 6 दिसंबर, 2017 को शहर में श्मशान घाट के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घटना को करीब सवाल साल बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक आरोपितों को काबू नहीं कर पाई है. परिजनों के अनुसार ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी. परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल व पुलिस विभाग के आधा अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं.
उसके बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है. जिसके चलते अब परिजनों ने प्रशासन से सीबीआई जांच की मांग की है