ETV Bharat / state

सुदामा हत्या केसः सवा साल बाद भी नहीं पकड़े गए हैं हत्यारोपी, परिजनो ने की CBI जांच की मांग - sonipat police

गोहाना में रोहतक रोड पर कृषि विभाग के एडीओ सुदामा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर अब मृतक एडिओ के परीजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 10:17 AM IST


सोनीपतः गोहाना में रोहतक रोड पर कृषि विभाग के एडीओ सुदामा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर अब मृतक एडिओ के परीजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों के अनुसार अब तक पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपितों से मिले होने के आरोप भी लगाए हैं.

haryana, cbi investigation
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.
undefined


गोहाना डीएसपी रविंद्र सिंह का कहना है कि सुदामा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की पोलीग्राफी जांच करवाई जा चुकी है. अगर परिजन अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं तब इस मामले की नए सिरे से जांच करवाई दी जाएगी. परिजन जिन बिंदुओं को लेकर जांच चाहते हैं उसके अनुसार ही जांच करवाई जाएगी.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.
undefined


बता दें एडिओ सुदामा की 6 दिसंबर, 2017 को शहर में श्मशान घाट के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घटना को करीब सवाल साल बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक आरोपितों को काबू नहीं कर पाई है. परिजनों के अनुसार ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी. परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल व पुलिस विभाग के आधा अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं.


उसके बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है. जिसके चलते अब परिजनों ने प्रशासन से सीबीआई जांच की मांग की है



सोनीपतः गोहाना में रोहतक रोड पर कृषि विभाग के एडीओ सुदामा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर अब मृतक एडिओ के परीजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों के अनुसार अब तक पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपितों से मिले होने के आरोप भी लगाए हैं.

haryana, cbi investigation
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.
undefined


गोहाना डीएसपी रविंद्र सिंह का कहना है कि सुदामा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की पोलीग्राफी जांच करवाई जा चुकी है. अगर परिजन अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं तब इस मामले की नए सिरे से जांच करवाई दी जाएगी. परिजन जिन बिंदुओं को लेकर जांच चाहते हैं उसके अनुसार ही जांच करवाई जाएगी.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग.
undefined


बता दें एडिओ सुदामा की 6 दिसंबर, 2017 को शहर में श्मशान घाट के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घटना को करीब सवाल साल बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक आरोपितों को काबू नहीं कर पाई है. परिजनों के अनुसार ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी. परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल व पुलिस विभाग के आधा अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं.


उसके बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है. जिसके चलते अब परिजनों ने प्रशासन से सीबीआई जांच की मांग की है


NEWS BY : SANJEET CHOUDHARY, SONIPAT
SLUG_SUDHAMA_MURDER_CASE
FEED PATH MAIL LINKS







सुदामा हत्या केस की सीबीआइ से जांच कराने की मांग 
-सवा साल बाद भी नहीं पकड़े गए हैं हत्यारोपी

 सवा साल पहले गोहाना में रोहतक रोड स्थित श्मशान घाट के सामने कृषि विभाग के एडीओ सुदामा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। परिजनों के अनुसार अब तक पुलिस हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजनों ने आशंका जाहिर की कि पुलिस आरोपितों से मिली हुई है। परिजनों ने बुधवार को सरकार से इस मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की। 
 शहर में गुढ़ा चुंगी के निकट के निवासी सुदामा की 6 दिसंबर, 2017 को शहर में श्मशान घाट के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह कृषि विभाग के एडीओ के पद पर कार्यरत था। सुदामा पत्नी बबीता, बहन मीना और पिता जययनारायण ने कहा कि घटना को करीब सवाल साल बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक आरोपितों को काबू नहीं कर पाई है। परिजनों के अनुसार यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी। परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल व पुलिस विभाग के आधा अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। बबीता का कहना है कि उसके पति का शहर और गांव में प्रापर्टी को लेकर उसके भाई से भी विवाद चल रहा था। परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की।


सुदामा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की पोलीग्राफी जांच करवाई जा चुकी है। अगर परिजन अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं तब इस मामले की नए सिरे से जांच करवाई दी जाएगी। परिजन जिन बिंदुओं को लेकर जांच चाहते हैं उसके अनुसार ही जांच करवाई जाएगी। 
डॉ. रविंद्र सिंह, डीएसपी, गोहाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.