सोनीपत: लॉकडाउन के चलते लोगों के राशन का प्रबंध करने के बाद हरियाणा सरकार ने पशु आहार के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. सोनीपत जिला प्रशासन ने पशु आहार की आपूर्ति करने वाले दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते चारे को लेकर पशु पालक किसानों की मुश्किलें बढ़ गई थी. जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद पशु पालक किसानों की बड़ी चिंता खत्म हो गयी है. जिले में करीब दो दर्जन दुकानों को परमिशन लैटर भी जारी कर दिए गए हैं.
ये भी जानें- राजस्थान बॉर्डर पर हरियाणा के 10 मरकज जमातियों को रोका गया
लॉकडाउन होने के कारण पशु पालकों के सामने पशु आहार की समस्या गहराने लगी थी. जिस तरह का संकट मुर्गी दाने की कमी के चलते पोल्ट्री फार्मिंग पर छाया हुआ है, ऐसा संकट पशु पालक किसानों के सामने भी था, जिसके चलते जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
जिले में दुकानदार अपनी दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए पशु आहार की आपूर्ति पशुपालकों के घरों तक भी कर रहे हैं. आहार विक्रेताओं के लिए सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे का समय भी निर्धारित किया गया है.