सोनीपतः शहर में चोरों ने उत्पात मचा रखा है और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सेक्टर 23 में 2 चोर एक वरना कार को चुरा (car theft in sonipat) ले गए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर 2 घंटे तक गाड़ी का बोनट खोल कर स्टार्ट करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. फिर चोर गाड़ी का शीशा तोड़ कर गाड़ी में दाखिल होते हैं और स्टार्ट करके फरार हो जाते हैं.
सोनीपत में डेयरी चलाने वाले मोनू की ये कार है. जिसने थाने में कार चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है. पीड़ित मोनू ने बताया कि रात को घर के आगे कार खड़ी थी और लगभग रात के दो बजे चोर आई 20 कार में सवार होकर आए. चोरों ने काफी देर तक गाड़ी का बोनट खोल कर कुछ किया और फिर गाड़ी का शीशा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए. उसके बाद स्टार्ट करके फरार हो गए.
गाड़ी मालिक ने जब सुबह उठकर जब देखा तो घर के बाहर से गाड़ी गायब थी. गाड़ी चोरी की खबर सुनकर पड़ोस के लोग भी दंग रह गए. घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो 2 चोर गाड़ी को चोरी करके ले जाते दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी चोरी की शिकायत कार मालिक मोनू ने पुलिस को दे दी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन सिटी थाना प्रभारी चोरी की वारदातों पर मीडिया के कैमरे के सामने बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस चोरी की एक वारदात को सुलझाती है तो चोर अन्य वारदात को अंजाम दे देते हैं.