सोनीपत: हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन(haryana police) का जरा भी डर नहीं है. इसका एक उदाहरण सोनीपत जिले के गांव राजलू गढ़ी से सामने आया है. जहां वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाकर खड़े पुलिस के जवान को एक कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी (CCTV Footage) फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है की कैसे एक इक्को वैन पुलिसकर्मी को रौंदते हुए निकल गई.
दरअसल राजलू गढ़ी पुलिस चौकी के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार से आ रही इक्को वैन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी और फिर गांव भूरी के पास इक्को वैन को रोकने के लिए 112 पीसीआर पर तैनात एएसआई सुमेर ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए जवान पर चढ़ा दी और वहां से फरार हो गया. इस घटना में एएसआई सुमेर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्राइवेट बस से टकराया तेज़ रफ्तार ट्रक, हादसे में 3 की मौत, 25 घायल
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए बड़ी थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि देर रात हमने राजलू गढ़ी चौकी पर नाका लगा रखा था तो वहां वैन चालक नाके को तोड़ता हुआ फरार हो गया. उसके बाद उसने गांव भूरी के पास डायल 112 के चालक सुमेर पर भी कार चढ़ा दी और वहां से भी फरार हो गया. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि एएसआई अभी खतरे से बाहर है और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.