सोनीपत: एक बार फिर गोहाना में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. गोहाना से जींद जाते वक्त मां बेटे हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 65 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज खानपुर पीजीआई में जारी है.
ये हादसा नालंदा स्कूल के पास हुआ. कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसके बाद मां बेटे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे जा गिरे. मां की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और गोहाना के सामान्य अस्पताल में पोस्मोर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: 70 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार, रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने शुरू की जांच
बुटाना चौकी पुलिस अधिकारी सतपाल ने बताया गोहाना जींद मार्ग पर नालंदा स्कूल के पास हादसा हुआ है. जिसमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पहले सामान्य अस्पताल गोहाना लाया गया. वहां से डॉक्टर ने उसे खानपुर पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.