सोनीपत: पश्चिमी यमुना लिंक नहर में सिटवाली गांव के पास तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार सफियाबाद निवासी कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विक्रम निवासी गढ़ी बिंदरोली गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बिंदरोली निवासी विक्रम अपने साथी कपिल निवासी गांव सफियाबाद के साथ गणगौर की तरफ जा रहा था और सामने से आ रहे ट्रक को देखकर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के लाल दिलीप सिंह जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
इस हादसे में कपिल की मौके पर ही मौत हो गई और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना मोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. इस मामले की जानकारी देते हुए थाना मोहाना एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.