सोनीपत: किसान आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने आज भारत में चक्का जाम का आह्वान किया था. जिसके कारण हरियाणा में भी किसान जगह-जगह धरने पर बैठे हैं. जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिती है. जिसको लेकर हरियाणा रोडवेज की सभी बसें 3 घंटे के लिए बंद करनी पड़ी. गोहाना सब डिपो से सभी रूटों पर 3 घंटे बस नहीं चलने के कारण करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हरियाणा रोडवेज को हुआ है.
गोहाना सब डिपो बस स्टैंड इंचार्ज अशोक कुमार का कहना है कि गोहाना से पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, सफीदों और अन्य छोटे रूटों पर बस नहीं जा सकी. क्योंकि इन सभी रूटों पर किसान संगठन 3 घंटे तक जाम लगाए हुए हैं. बसों का परिचालन बंद होने के चलते गोहाना सब बस डिपो को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
सभी मुख्य मार्गों पर किसानों ने किया चक्का जाम
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध को लेकर विभिन्न किसान संगठनों ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया था. जिसके चलते हरियाणा के सभी मुख्य मार्गों पर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया.
किसानों ने जाम किया केएमपी और केजीपी एक्सप्रेसवे
किसानों के चक्का जाम का असर सोनीपत में भी दिखना शुरू हो गया है. सोनीपत में किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इन तीन कृषि कानूनों को वापस ले.
ये भी पढ़ें: देशव्यापी चक्का जाम: गोहाना के किसानों ने नेशनल हाईवे-71 को किया जाम