ETV Bharat / state

सोनीपत में रोडरेज मामला: जहां जली पिता की चिता, वहीं जाकर बेटे ने खा लिया जहर

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 6 सितंबर को सोनीपत में रोडरेज की घटना (road rage incident in sonipat) में मारे गये रोडवेज बस ड्राइवर के बेटे ने पिता के दुख में जहर खाकर जान दे दी. बेटे ने वहीं पर जाकर जहर खाया जहां पिता का अंतिम संस्कार हुआ था.

सोनीपत में रोडरेज की घटना
सोनीपत में रोडरेज की घटना
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 9:22 AM IST

सोनीपत: रोडरेज की घटना में पिता की मौत से दुखी बेटे ने जहर खाकर जान दे दी. मंगलवार को सोनीपत में रोडरेज की घटना (road rage incident in sonipat) में एक कुछ युवकों ने रोडवेज के बस परिचालक जगबीर पर थार चढ़ा दी थी. ये घटना कुंडली में हुई थी. रोडवेज बस चालक जगबीर का बेटा संदीप पिता की मौत से इतना सदमें है कि उसने खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि जहां पिता का अन्तिम संस्कार हुआ था वहीं जाकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

जहर खाने वाला संदीप मृतक रोडवेज बस चालक जगबीर का छोटा बेटा है. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संदीप पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं सका. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से नाराज हैं. 6 सितंबर को कुंडली में थार जीप पर सवार युवक-युवतियों ने रोडवेज बस ड्राइवर जगबीर को रौंद दिया था. जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि रोडवेज के दो अन्य कर्मी घायल हो गये थे.

हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला मंगलवार को सामने (road rage case in sonipat) आया था. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है.

सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.

बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- मामूली बहस में थार चालक ने 2 लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

सोनीपत: रोडरेज की घटना में पिता की मौत से दुखी बेटे ने जहर खाकर जान दे दी. मंगलवार को सोनीपत में रोडरेज की घटना (road rage incident in sonipat) में एक कुछ युवकों ने रोडवेज के बस परिचालक जगबीर पर थार चढ़ा दी थी. ये घटना कुंडली में हुई थी. रोडवेज बस चालक जगबीर का बेटा संदीप पिता की मौत से इतना सदमें है कि उसने खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि जहां पिता का अन्तिम संस्कार हुआ था वहीं जाकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

जहर खाने वाला संदीप मृतक रोडवेज बस चालक जगबीर का छोटा बेटा है. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संदीप पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं सका. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से नाराज हैं. 6 सितंबर को कुंडली में थार जीप पर सवार युवक-युवतियों ने रोडवेज बस ड्राइवर जगबीर को रौंद दिया था. जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि रोडवेज के दो अन्य कर्मी घायल हो गये थे.

हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला मंगलवार को सामने (road rage case in sonipat) आया था. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है.

सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.

बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- मामूली बहस में थार चालक ने 2 लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

Last Updated : Sep 8, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.