ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास साथी काला जठेड़ी की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, 7 दुकानें गिराई गईं - सोनीपत का जठेड़ी गांव

सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की अवैध संपत्तियों पर शुक्रवार को बुलडोजर (Bulldozer on Gangster Kala Jathedi Property) चलाया गया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेठड़ी गांव में गैंगस्टर संदीप उर्फ काला की दुकानों को जमींदोज कर दिया.

गैंगस्टर काला जठेड़ी की संपत्ति पर बुलडोजर
गैंगस्टर काला जठेड़ी की संपत्ति पर बुलडोजर
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 4:40 PM IST

सोनीपत: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस समय हरियाणा सरकार यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है ताकि अपराधियों में सरकार और कानून का खौफ बना रहे. इसी कड़ी में शुक्रवार को सोनीपत के गांव जठेड़ी में कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Gangster Kala Jathedi) द्वारा कब्जा करके बनाई गई अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

पुलिस और सिविल प्रशासन की मौजूदगी में जठेड़ी गांव में बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया. यह निर्माण कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बना रखा था. जठेड़ी गांव में संदीप उर्फ काला की 7 दुकानों, एक सर्विस स्टेशन और एक आरओ प्लांट पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कब्जा हटवाओ और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की कमर तोड़ो अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बुलडोजर अभियान की तारीफ हो रही है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास साथी काला जठेड़ी की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, 7 दुकानें गिराई गईं

कार्रवाई के समय मौके पर मौजूद अनिल नाम के एक वकील ने बताया कि इस जमीन का कोर्ट में केस चल रहा है. पुलिस प्रशासन ने बिना किसी अनुमति के इस पर बुलडोजर चलाया है. हमारी मुख्यमंत्री और अधिकारियों से अपील है कि इस तरह की कार्रवाई रोकी जाए. इस कार्रवाई पर जानकारी देते हुए जिला टाउन प्लानिंग अधिकारी देशराज ने बताया कि आज जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में गांव जठेड़ी में सरकारी जमीन पर बनी 7 दुकानों और एक सर्विस स्टेशन में एक आरो प्लांट को सरकारी कब्जे में लिया गया है. हमने यह पूरी कार्रवाई विधिवत कानूनी रूप से की है.

कौन है काला जठेड़ी- गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसके ऊपर 31 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. संदीप उर्फ काला सोनीपत के जठेड़ी गांव का रहने वाला है इसलिए अपने नाम के साथ जठेड़ी लगाने लगा. बताया जाता है कि काला जठेड़ी कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है और उसकी पूरी गैंग खुद ऑपरेट करता है. काला जठेड़ी ने राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल की प्रेमिका अनुराधा से शादी की है.

ये भी पढ़ें- 7 लाख का इनाम, 31 संगीन मामले, पढ़िए हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी की पूरी कुंडली

सोनीपत: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस समय हरियाणा सरकार यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है ताकि अपराधियों में सरकार और कानून का खौफ बना रहे. इसी कड़ी में शुक्रवार को सोनीपत के गांव जठेड़ी में कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Gangster Kala Jathedi) द्वारा कब्जा करके बनाई गई अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

पुलिस और सिविल प्रशासन की मौजूदगी में जठेड़ी गांव में बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया. यह निर्माण कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बना रखा था. जठेड़ी गांव में संदीप उर्फ काला की 7 दुकानों, एक सर्विस स्टेशन और एक आरओ प्लांट पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कब्जा हटवाओ और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की कमर तोड़ो अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बुलडोजर अभियान की तारीफ हो रही है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास साथी काला जठेड़ी की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, 7 दुकानें गिराई गईं

कार्रवाई के समय मौके पर मौजूद अनिल नाम के एक वकील ने बताया कि इस जमीन का कोर्ट में केस चल रहा है. पुलिस प्रशासन ने बिना किसी अनुमति के इस पर बुलडोजर चलाया है. हमारी मुख्यमंत्री और अधिकारियों से अपील है कि इस तरह की कार्रवाई रोकी जाए. इस कार्रवाई पर जानकारी देते हुए जिला टाउन प्लानिंग अधिकारी देशराज ने बताया कि आज जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में गांव जठेड़ी में सरकारी जमीन पर बनी 7 दुकानों और एक सर्विस स्टेशन में एक आरो प्लांट को सरकारी कब्जे में लिया गया है. हमने यह पूरी कार्रवाई विधिवत कानूनी रूप से की है.

कौन है काला जठेड़ी- गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसके ऊपर 31 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. संदीप उर्फ काला सोनीपत के जठेड़ी गांव का रहने वाला है इसलिए अपने नाम के साथ जठेड़ी लगाने लगा. बताया जाता है कि काला जठेड़ी कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है और उसकी पूरी गैंग खुद ऑपरेट करता है. काला जठेड़ी ने राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल की प्रेमिका अनुराधा से शादी की है.

ये भी पढ़ें- 7 लाख का इनाम, 31 संगीन मामले, पढ़िए हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी की पूरी कुंडली

Last Updated : Oct 14, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.