सोनीपत: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस छोड़ने की भविष्यवाणी की थी. इसी पर अब पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज, कृष्ण बेदी और खट्टर साहब को मेरे अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है.
आगे बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि इन तीनों को तो रात को सपनों में भी मैं ही दिखाई देता हूं, मेरे ही सपने देखते हैं ये सब. पूर्व सीएम हुड्डा ने सोनीपत में ये बात कही. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ की थी तब से ही हुड्डा के इनेलो में जाने की चर्चा है.