सोनीपत: जिले के कुंडली स्थित सेरसा जाटी कलां गांव में महापंचायत होने जा रही है, उससे पहले शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा और ग्रामीणों के बीच एक अहम बैठक हुई जिसमें रविवार को होने वाली पंचायत को लेकर किसान नेताओं और स्थानीय लोगों ने बैठक की. इस बैठक में अंतिल खाप के प्रधान हवा सिंह अंतिल और अन्य लोग मौजूद रहे.
किसान नेता अभिमन्यु ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार इस आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग ग्रामीणों के भेष में रविवार को पंचायत करेंगे इसमें किसानों का कोई रोल नहीं है. वहीं अंतिल खाप के प्रधान हवा सिंह और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि रविवार को जो पंचायत होने जा रही है वो केवल बीजेपी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं, क्योंकि वो किसान आंदोलन को बदनाम करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश में सरकार, लेकिन किसान बना रहे हैं खास रणनीति: दर्शनपाल
किसान नेता अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रच रही है लेकिन सरकार में बैठे ये मंत्री समझ लें की हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हम किसानों और आम जनता के बीच माहौल खराब नहीं होने देंगे चाहे कुछ भी हो जाए.