सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव में गठबंधन सरकार के हारने के बाद गठबंधन सरकार के नेता तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राई से विधायक और सोनीपत जिला अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने माना कि सरकार के विरोध में बरोदा की जनता ने ज्यादा वोट डाले इसीलिए वहां पर सरकार की हार हुई है.
विधायक मोहनलाल बडोली ने कहा कि राजनीति के अंदर और लोकतंत्र के अंदर जो व्यवस्था है इसलिए चुनाव में हार जीत गाड़ी के दो पहिए हैं तभी कोई आगे हो जाता है कभी कोई पीछे हो जाता है, ये तो चलता रहता है, लेकिन बरोदा विधानसभा की जनता ने जो फैसला किया है हम उनका स्वागत करते हैं.
विधायक ने कहा कि आज हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. हमारा भी मन था कि बरोदा की जनता हमारे साथ आए और उनका ज्यादा विकास हो, लेकिन बरोदा की जनता ने विपक्ष का विधायक चुना है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में मिली हार पर मंथन करना जरूरी- बीरेंद्र सिंह
उन्होंने कहा कि ये तो उनका मन था, आम जनता अपने मन से वोट देना चाहती है. बीजेपी उम्मीदवार को 50,000 से ज्यादा वोट बैंक मिला है. ये विकास के साथ रहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष में लोगों ने ज्यादा वोट डाले इसीलिए वहां पर हमारी हार हुई.