कुरुक्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी के नेता रामपाल माजरा ने ट्रैक्टर परेड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान अपनी उचित मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. इतने बड़े प्रदर्शन को सफल बनाते समय कुछ छुटपुट बातें हो जाती हैं. उनको छोड़कर पूरा आंदोलन जो है वो शांतिपूर्ण रहा है.
साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि किसान जो है वो पिछले 60 दिनों से आंदोलन में बैठे हैं और इसमें किसानों की शहादत भी हो चुकी है. अब किसान को तवज्जो देते हुए कहा के सरकार को ये तीनों काले कानून रद्द कर देने चाहिए.
ये भी पढे़ं- ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़
लाल किले पर झंडे फहराने वाले मामले पर उन्होंने कहा कि लाल किले पर अनेक पोल हैं और वहां किसी पोल पर किसी प्रदर्शनकारी ने झंडा लगा दिया होगा और इतने बड़े आंदोलन में किसान पिछले लंबे समय से सरकार की और देख रहे थे. जिसके बावजूद सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो इस घटना को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.