सोनीपत: 27 दिसंबर को सोनीपत नगर निगम चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियों के आला नेताओं का चुनाव प्रचार प्रसार जारी है. बुधवार को चुनाव प्रचार करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सोनीपत पहुंचे.
उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी पर पूरा विश्वास है और बीजेपी यहां से भारी मतों से चुनाव जीत रही है.
उन्होंने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों के साथ सरकार लगातार बातचीत करने में जुटी हुई है और बातचीत से ही मसले का हल निकलेगा. सरकार किसानों की मांगें मानने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार
धनखड़ ने कहा कि नगर के लोग चुनाव को देखकर ही वोट डालेंगे. लोकतंत्र में सबको अपना-अपना आंदोलन करने का हक है. अपने मुख्य मुद्दों के लिए आग्रह करना भी होता है और सत्याग्रह भी करना होता है, यही लोकतंत्र की मर्यादा है.
सरकार किसानों की मांग मानने के लिए बिल्कुल तैयार है. पहले भी आठ मुद्दे जो किसानों ने उठाए थे उन 8 मुद्दों को हमने मान लिया था. सरकार अभी भी बातचीत के लिए दरवाजे खोल रही है जितने भी संशय हैं हम उनको दूर करेंगे और उनमें संशोधन करेंगे.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में कूदे युवा किसान, महम में हुई युवाओं की पंचायत